Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मर्डर को सांप्रदायिक एंगल देने पर विवेक तिवारी की पत्नी अरविंद केजरीवाल से नाराज, PM नरेंद्र मोदी को सराहा

मर्डर को सांप्रदायिक एंगल देने पर विवेक तिवारी की पत्नी अरविंद केजरीवाल से नाराज, PM नरेंद्र मोदी को सराहा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गए एपप्ल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के मामले में अरविंद केजरीवाल ने सांप्रदायिक एंगल से ट्वीट कर कहा कि विवेक तो हिंदू तो उसे क्यों मारा गया. ऐसे में विवेक की पत्नी कल्पना ने केजरीवाल इस ट्वीट पर उन्हें आड़े हाथों लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.

Advertisement
Lucknow vivek tiwari murder case wife kalpana slams cm arvind kejriwal for tweet over religion angle and praise pm narendra modi government
  • September 30, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. यूपी के लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी मर्डर केस को सांप्रदायिक एंगल देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विवेक की पत्नी ने फटकार लगाई है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो फिर क्यों मारा गया. रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधकर यह बात कही. ऐसे में मृतक की पत्नी ने केजरीवाल को लेकर कहा कि वे इतने समझदार होकर ऐसा कैसे बोल सकते हैं.

गौरतलब है कि विवेक तिवारी की पत्नी ने केजरीवाल के ट्वीट को लेकर कहा है कि इतने सिंसेयर आदमी होकर केजरीवाल जी ऐसी बात कैसे कर सकते हैं, मुझे बस सपोर्ट चाहिए. यह कोई जातिवाद का मामला नहीं है, हर चीज को जातिवाद से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की बीजेपी सरकार में कभी जातिवाद को बढ़ावा नहीं मिला है. उनकी सरकार ने हर तबके का ख्याल रखा. इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों को भी इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

वहीं कल्पना तिवारी ने यह भी माना की केजरीवाल ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा है कि कुछ भी जरूरत हो, वे पूरी तरह किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार हैं. बता दें कि बीते दिन केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था कि ‘विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसे इन्होंने क्यों मारा? बीजेपी के नेता देश में हिंदू लड़कियों का रेप करके घूम रहे हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए.

यहां क्लिक कर जानिए विवेक तिवारी का पूरा मामला

विवेक तिवारी मर्डर में नहीं मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब

विवेक तिवारी एनकाउंटर केस: योगी आदित्यनाथ के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- गोली उन्हीं को लग रही है जो अपराधी है

Tags

Advertisement