Kamlesh Tiwari Murder Case Live Updates: हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर लखनऊ के होटल में छिपे थे हत्यारे, पुलिस को मिले खून से सने कपड़े और पहचान पत्र

Kamlesh Tiwari Murder Case Live Updates, Hindu Samaj Party ke Adhyaksh ki Hatya: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष और हिंदू महासभा के नेता रहे कमलेश तिवारी की हत्या मामले में पुलिस को दो मुख्य अभियुक्त की पहचान मिल गई है. दोनों हत्यारे लखनऊ के एक होटल में छिपे थे. पुलिस ने होटल से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं. हालांकि दोनों आरोपी अभी फरार हैं. इससे पहले शनिवार को गुजरात के सूरत से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों ने कमलेश तिवारी की हत्या की बात कबूली थी. मृतक कमलेश तिवारी के परिवार वालों ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

Advertisement
Kamlesh Tiwari Murder Case Live Updates: हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर लखनऊ के होटल में छिपे थे हत्यारे, पुलिस को मिले खून से सने कपड़े और पहचान पत्र

Aanchal Pandey

  • October 19, 2019 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

लखनऊ.उत्तर प्रदेश हिंदू समाज पार्टी के मुखिया कमेलश तिवारी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है. मर्डर करने के बाद हत्यारे लखनऊ के एक होटल में छिपे थे. पुलिस ने होटल से खून से सना तौलिया, भगवा कपड़े और अन्य सबूत बरामद किये हैं. होटल में दिए गए पहचान पत्र के मुताबिक दोनों हत्यारों के नाम शेख अश्फाक हुसैन और पठान मोईनुद्दीन अहमद है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. इससे पहले गुजरात एटीएस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इनका नाम मौलाना मोहसीन शेख, फैजान और खुर्शीद अहमद है. तीनों ने हत्या की बात कबूल ली है. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मृतक कमलेश तिवारी के परिवार ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मृतक की पत्नी किरण तिवारी ने सीएम योगी से आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. इससे पहले मृतक की मां ने योगी सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने ही उनके बेटे की हत्या करवाई है. मृतक के बेटे ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस केस की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की है.

शुक्रवार दोपहर को हिंदू महासाभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस में बिजनौर के दो मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. घटना के तुरंत बाद ही मामला पूरे देशभर की सुर्खियों में आ गया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस एसआईटी गठित की गई है. 

यहां देखें Kamlesh Tiwari Murder Case Live Updates:

Tags

Advertisement