नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में उत्तर प्रदेश के सभी दल जुट गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे […]
नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में उत्तर प्रदेश के सभी दल जुट गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे।
सपा नेता शिवपाल यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) में इंडिया गठबंधन और पीडीए मिलकर बीजेपी को हराएगी। इसी के साथ उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि वो अपना मध्य प्रदेश संभालें, हम समाजवादी यूपी को संभाल लेंगे।
बता दें कि जिस सीट से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का शिवपाल दावा कर रहे हैं, वो अभी बीजेपी के खाते में है। 2019 के चुनाव में भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर इस सीट को अपने नाम किया था। वहीं, पुराने समय की बात करें तो इस सीट से सपा संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव चुनाव जीत चुके हैं। अब इस बार अगर अखिलेश इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं, तो यह देखने वाला होगा कि वो हारते हैं या जीत हासिल करते हैं।
यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए 4 आरोपी