Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO : महिला सब-इंस्पेक्टर की दबंगई, लिफ्ट न देने पर ड्राइवर को झाड़ू से पीटा

VIDEO : महिला सब-इंस्पेक्टर की दबंगई, लिफ्ट न देने पर ड्राइवर को झाड़ू से पीटा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में महिला पुलिस की दबंगई सामने आई है. जहां महिला पुलिसकर्मी ने ड्राइवर के द्वारा लिफ्ट न देने पर सरेआम झाड़ू से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें महिला सब इंस्पेक्टर युवक को मारती साफ नजर आ रही है.

Advertisement
lady sub inspector beats driver
  • March 19, 2018 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अमेठी. एक महिला पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जिसने एक ड्राइवर को सिर्फ इसीलिए झाड़ू से पीट दिया क्योंकि उसने लिफ्ट देने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है जहां महिला सब इंस्पेक्टर का कथित तौर पर एक ड्राइवर को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिला सब इंस्पेक्टर को ड्राइवर ने लिफ्ट देने से मना कर दिया तो उसने सरेआम ड्राइवर की झाड़ू से पिटाई कर दी.

ये मामला मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के अढनपुर बाजार का है. जहां महिला पुलिसकर्मी का नाम अनुराधा साहू बताया जा रहा है. ये सब इंस्टेपक्टर मुसाफिरखाना के कोतवाली में ही कार्यरत है. इस महिला ने लोड चालक की गाड़ी को रोक कर लिफ्ट मांगी थी. लिफ्ट न मिलने के बाद महिला ने लोड चालक की झाडू से बीच बाजार में पिटाई की. बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर ने ड्राइवर की पिटाई करने के बाद उसे उसकी गाड़ी को कोतावली ले गई.

बता दें इस मामला के सत्यता के बारे में कोई जानकारी हासिल न हो पाई है.  अगर ये घटना असली है तो अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि ड्राइवर ने महिला की शिकायत की या नहीं. इस मामले में कोई सूचना हाथ नहीं लगी है कि महिला के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया है या नहीं. इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का आधारिक बयान नहीं आया है. बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश

टी-20 में क्रिकेट में रोहित शर्मा बने सात हजारी, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने

दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशियों को कराया नागिन डांस, आखिरी बॉल पर छक्का मारकर दिलाई जीत

Tags

Advertisement