लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा से निर्दलीय बाहुबली विधायक और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पिछले 6 बार से वे निर्दलीय चुनाव जीत रहे हैं, ऐसे में क्षेत्र की जनता की मांग पर वे नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं. नई पार्टी के पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग में तीन नाम भेजे गए हैं जिनमें ‘जनसत्ता पार्टी’, ‘जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी’ और जनसत्ता दल जैसे नाम शामिल हैं. वहीं पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भी आयोग को पत्र लिखा गया है.
हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी तक किसी नाम पर मंजूरी नहीं मिली है. चुनाव आयोग से मंजूरी मिलते ही बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस मामले में राजा भैया ने कहा कि एससी/एसटी कानून और पदोन्नति में आरक्षण के विरोध पार्टी का मुख्य मुद्दा रहेगा. राजा भैया ने कहा कि वे दलित विरोधी नहीं बल्कि उनके हमदर्द हैं. लेकिन एससी एसटी कानून की आड़ में हो अगड़ी जातियों के उत्पीड़न के खिलाफ हूं. राजा भैया ने आगे कहा कि इसी तरह किसी की जाति के नहीं बल्कि काम और योग्यता के आधार पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि राजा भैया की नई पार्टी के एलान करते ही कयासों का दौर जारी हो गया है. अफवाह तो यह भी है कि राजा भैया साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी नई बनने जा रही पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताते चलें कि राजा भैया का प्रतापगढ़ जिले में काफी ज्यादा प्रभाव है. राजा भैया 1993 से 2012 तक लगातार 5 बार निर्दलीय विधायक चुने गए. साथ ही वे यूपी के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के काल में बतौर कबीना मंत्री रह चुके हैं.
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…