UP Investor Summit: यूपी के लिए ‘निवेश कुंभ’ में टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं यूपी सरकार प्रदेश की इकोनॉमी को साल 2027 तक 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। पीएम का कहना है कि आने वाले सालों में देश की अर्थव्यवस्था में […]

Advertisement
UP Investor Summit: यूपी के लिए ‘निवेश कुंभ’ में टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार

Ayushi Dhyani

  • February 10, 2023 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं यूपी सरकार प्रदेश की इकोनॉमी को साल 2027 तक 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। पीएम का कहना है कि आने वाले सालों में देश की अर्थव्यवस्था में उत्तरप्रदेश की अहम भूमिका होगी। इसी कड़ी में यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन आज हो चुका है। आपको बता दें, ये कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा। वहीं उम्मीद है कि इस आयोजन के जरिये करीब 25 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन किए जाए।

मुकेश अंबानी की घोषणा

अपनी सौगातों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश सरकार की झोली भर दी। अपने भाषण की शुरुआत में मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज निवेशक उत्तर प्रदेश में पैसे लगाने के लिए उत्सुक हैं।

अगर घोषणाओं की बात की जाए तो मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अगले चार साल के अंदर यूपी में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का जिक्र किया। क्योंकि 2018 के बाद से अब तक रिलायंस ग्रुप यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। मुकेश अंबानी के मुताबिक इस निवेश के जरिए अतिरिक्त 1 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे। उनका कहना है कि ‘हम यूपी में 10 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाएंगे, और बॉयो एनर्जी उद्योग की शुरुआत भी करेंगे।

टाटा का ऐलान

इस कार्यक्रम में टाटा ग्रुप ने भी बड़ा ऐलान किया। इस कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन शामिल हुए थे और उन्होंने कहा – भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में यूपी की अहम भूमिका होगी। उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए टाटा ग्रुप पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साथ ही चंद्रशेखरन ने कहा, उत्तर राज्य में ‘टीसीएस पहले से मौजूद है। जल्द ही एअर इंडिया का यूपी को देश और दुनिया से जोड़ने का प्लान है। टाटा प्रमुख की माने तो उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि यूपी कृषि क्षेत्र में पहले से व्यवस्थित है। यूपी में निवेश के लिए कृषि, मैन्युफेक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, फार्मा, एयरोस्पेस और टूरिज्म में निवेश की बेहद ज्यादा संभावनाएं हैं।

बिड़ला समूह

इस कार्यक्रम में शामिल होने आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि साल 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की राह पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत इस समय दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- ‘फिलहाल मेरी कंपनी की मौजूदगी दुनिया के करीब 36 देशों में है, लेकिन मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आज भारत उन सभी से अलग है। ‘

उत्तर प्रदेश की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा – निवेश के क्षेत्र में कई बेहतर कदम उठाए गए। इसमें से एक ‘निवेश मित्र पोर्टल’ है, जो काफी अच्छा है, इसके वजह से निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश आकर्षण का केंद्र बन गया है। बिड़ला ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि हमारा यूपी के साथ 70 के दशक से रिश्ता है। हमारी रेणू कोट में फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को की सीमेंट फैक्ट्री है।आदित्य बिड़ला ग्रुप के यूपी में 7 से ज्यादा बिजनेस हैं, और वहां करीब 13000 लोग काम करते हैं। बिड़ला ग्रुप ने यूपी में 25000 करोड़ रुपये के निवेश का भी घोषणा किया।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Advertisement