लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। साथ ही कार्यक्रम में देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी शिरकत की। इस कार्यकर्म […]
लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। साथ ही कार्यक्रम में देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी शिरकत की। इस कार्यकर्म में अंबानी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 5 सालों के अंदर उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
अपनी सौगातों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश सरकार की झोली भर दी। अपने भाषण की शुरुआत में मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज निवेशक उत्तर प्रदेश में पैसे लगाने के लिए उत्सुक हैं।
अगर घोषणाओं की बात की जाए तो मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अगले चार साल के अंदर यूपी में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का जिक्र किया। क्योंकि 2018 के बाद से अब तक रिलायंस ग्रुप यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। मुकेश अंबानी के मुताबिक इस निवेश के जरिए अतिरिक्त 1 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे। उनका कहना है कि ‘हम यूपी में 10 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाएंगे, और बॉयो एनर्जी उद्योग की शुरुआत भी करेंगे।
लखनऊ में आयोजित ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 सालों के अंदर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा। मुकेश अंबानी ने 2023 के आखिर तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने का जिक्र भी किया।
इस कार्यक्रम में शामिल होने आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि साल 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की राह पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत इस समय दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- ‘फिलहाल मेरी कंपनी की मौजूदगी दुनिया के करीब 36 देशों में है, लेकिन मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आज भारत उन सभी से अलग है। ‘
उत्तर प्रदेश की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा – निवेश के क्षेत्र में कई बेहतर कदम उठाए गए। इसमें से एक ‘निवेश मित्र पोर्टल’ है, जो काफी अच्छा है, इसके वजह से निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश आकर्षण का केंद्र बन गया है। बिड़ला ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि हमारा यूपी के साथ 70 के दशक से रिश्ता है। हमारी रेणू कोट में फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को की सीमेंट फैक्ट्री है।आदित्य बिड़ला ग्रुप के यूपी में 7 से ज्यादा बिजनेस हैं, और वहां करीब 13000 लोग काम करते हैं। बिड़ला ग्रुप ने यूपी में 25000 करोड़ रुपये के निवेश का भी घोषणा किया।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार