Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा में अगले 5 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, सारे स्कूल किए गए बंद, पुलिस ने WFH की दी सलाह

नोएडा में अगले 5 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, सारे स्कूल किए गए बंद, पुलिस ने WFH की दी सलाह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले और MotoGP रेस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 21 से 25 सितंबर तक गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। एडवाइजरी के अमुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे से दिल्ली से गौतम बुद्ध नगर […]

Advertisement
Noida Traffic Advisory
  • September 21, 2023 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले और MotoGP रेस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 21 से 25 सितंबर तक गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। एडवाइजरी के अमुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे से दिल्ली से गौतम बुद्ध नगर जाने वाले रास्तों पर भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों के प्रवेश और आवाजाही बंद रहेगी। वहीं, नोएडा पुलिस ने सड़कों पर यातायात को कम करने के लिए कई प्राइवेट फर्म्स को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी है।

यह रूट रहेंगे बंद

इसके साथ ही भारी वाहनों को डीएनडी फ्लाईवे,कालिंदी कुंज, चिल्ला रोड, न्यू अशोक नगर और झुंडपुरा सीमाओं का उपयोग करने से भी मना किया गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे भी दूध, सब्जियों और दवाओं जैसे जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर, बसों, भारी वाहनों और गैर-वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस नेएडवाइजरी जारी कर कहा कि परी चौक और उसके पास के इलाकों में भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

सभी स्कूलों में छुट्टी

ट्रेड शो और MotoGP को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर ने नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। जिले की सभी स्कूलों में 21 सितंबर को 2 बजे के बाद छुट्टी का आदेश दिया गया है, वहीं 22 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

शिखर सम्मेलन के दौरान यातायात संबंधी मामलों में सहायता के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर (9971009001 और 9355057381) भी जारी किया है। 21 से 25 सितंबर के बीच ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को मेट्रो का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो।

Advertisement