लखनऊ. UP Inspector Suspended After Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के कोतवाल की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल वीडियो में एक 75 वर्षीय महिला बुजुर्ग महिला कोतवाल के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती नजर आ रही हैं. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने का है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है.
इस मामले में लखनऊ एसएसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक को गुडम्बा थाने ट्रांसफर कर दिया गया है. पीजीआई थाने की जिम्मेदारी अब विकास कुमार पांडेय को सौंप दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुडम्बा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ के पास पुलिस और वन विभाग की शह पर बिना लाइसेंस संचालित मिनाक्षी पैनल फैक्ट्री में शुक्रवार को एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी. बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग महिला थाने में गुहार लगाने पहुंचे थे. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने कोतवाल के सामने हाथ जोड़े, पैर पकड़े. इस वाक्ये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले की जांच एएसपी अभिषेक वर्मा को सौंपी गई है.
प्लाईवुड फैक्ट्री में खराब मशीन का शिकार बने आकाश यादव की मां हाथ जोड़कर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी. वहीं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोतवाल अपने सिर पर हाथ रखे कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…