Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Inspector Suspended After Viral Video: बेटे की मौत के बाद FIR कराने के लिए बुजुर्ग मां ने जोड़े हाथ, पकड़े पैर, वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

UP Inspector Suspended After Viral Video: बेटे की मौत के बाद FIR कराने के लिए बुजुर्ग मां ने जोड़े हाथ, पकड़े पैर, वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

UP Inspector Suspended After Viral Video: उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी पुलिस के कोतवाल के सामने एक बुजुर्ग महिला हाथ जोड़ती दिख रही है.

Advertisement
UP Inspector Suspended After Viral Video
  • January 20, 2019 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. UP Inspector Suspended After Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के कोतवाल की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल वीडियो में एक 75 वर्षीय महिला बुजुर्ग महिला कोतवाल के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती नजर आ रही हैं. मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाने का है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया है.

इस मामले में लखनऊ एसएसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक को गुडम्बा थाने ट्रांसफर कर दिया गया है. पीजीआई थाने की जिम्मेदारी अब विकास कुमार पांडेय को सौंप दी गई है.

https://twitter.com/isunilyadav_/status/1086802488567701509

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुडम्बा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ के पास पुलिस और वन विभाग की शह पर बिना लाइसेंस संचालित मिनाक्षी पैनल फैक्ट्री में शुक्रवार को एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी. बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग महिला थाने में गुहार लगाने पहुंचे थे. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने कोतवाल के सामने हाथ जोड़े, पैर पकड़े. इस वाक्ये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस पूरे मामले की जांच एएसपी अभिषेक वर्मा को सौंपी गई है. 

प्लाईवुड फैक्ट्री में खराब मशीन का शिकार बने आकाश यादव की मां हाथ जोड़कर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी. वहीं वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोतवाल अपने सिर पर हाथ रखे कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं.

Amit Shah Discharged From AIIMS: स्वाइन फ्लू से जूझ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब ठीक, AIIMS से डिस्चार्ज

PM Narendra Modi inaugurates NMIC: नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का उद्धाटन बोले पीएम मोदी- भारतीय फिल्में भारतीयता का आईना

Tags

Advertisement