स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कोलहुई क्षेत्र के एक मदरसे के प्रिंसिपल समेत 2 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में तीनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया गया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के कोलहुई क्षेत्र के एक मदरसे के प्रिंसिपल समेत 2 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो गया है. दरअसल उनपर आरोप है कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान नहीं गाने दिया. तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको पुलिस कस्टडी में ले लिया जाएगा. मुख्य आरोपी जुनैद अंसारी बडगो गांव का रहने वाला है जहां ये घटना हुई है. इसके अलावा मदरसा के प्रिंसिपल फजल-उर-रहमान और टीचर निजाम भी आरोपियों में शामिल हैं.
साल 2007 से चल रहा मदरसा अरेबिया अहले सुन्नत गर्ल्स कॉलेज यूपी मदरसा बोर्ड से पंजीकृत है. जिला मजिस्ट्रेट अमर नाथ उपाध्याय के कहने पर मामले की जांच कर रहे जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार ने मदरसे का लाइसेंस कैंसल करने के प्रस्ताव रखा है. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एस एन पांडे ने उपाध्याय को खत लिखकर इंक्वाइरी रिपोर्ट जमा करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि मामला गंभीर है जबकि बोर्ड ने सोमवार को ही मदरसों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दे दिए थे.
https://www.facebook.com/SocialNewsia/videos/1889365144691147/?hc_ref=ARQ2e_c-aeV3okJNvKY4UNPygk_HRNXdcBJdVR36pJpErUbIdQug5Btxj23bXTqzfSs&__xts__[0]=68.ARBn4PxPVQHQ0–nDjRV-6fQhiPbONfMdwIOOxlOatUIk73cDO1RBwRb9nJfbKOEhnUqunWzKz2SGzoRtL_Mcft1pVruj5_AhPAC7TAPk-7CfFM0QQ0rnzXdEFFTccQBSN3u1K8GYR_G&__tn__=FC-R
ये मामला तब सामने आय़ा जब इसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा था कि जुनैद अंसारी बच्चों को राष्ट्रगान गाने से मना कर रहा है. वो कहा रहा था कि हम ये सब यहां नहीं करते. वहीं प्रिंसिपल और निजाम ने वहां मौजूद रहते हुए इसका विरोध नहीं किया. जैसे ही प्रिंसिपल ने तिरंग फहराया स्कूल के शिक्षक त्रिपाठी ने बच्चों से राष्ट्रगान गाने को कहा लेकिन वहीं के रहने वाले अंसारी ने बच्चों को रोक दिया. त्रिपाठी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वे पुलिस बुलाएंगे. ये सुनकर अंसारी वहां से भाग निकला.