उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में प्राइमरी सरकारी स्कूल की हालत इतनी खराब कि यहां के नन्हें बच्चों को छाता लगाकर पढ़ना पढ़ रहा है. स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि क्लास में टीचर के साथ बच्चों को भी हाथ में छाता पकड़कर बैठना पड़ रहा है. मामला राजधानी लखनऊ से सटे जिले बारबंकी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है.
यूपी:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कक्षा के अंदर छतरियों वाले छात्रों के वीडियो और फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप इस बात से उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की बदतर हालात का अंदाजा लगा सकते हैं. तस्वीरों में बच्चों को छतरियों के साथ पढ़ाई करते देखा जा सकता है.
मामला राजधानी लखनऊ से सटे जिले बारबंकी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है. इस फोटो में स्कूल में छात्र बैठे हैं, जिनके एक हाथ में छाता है और दूसरे हाथ में उनकी किताब व कॉपी है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल की छत बारिश की वजह से सील जाती है जिससे पानी बहता रहता है जिस कारण छात्रों को क्लासरूम में छाता लेकर बैठना पड़ता है. स्कूल की हालत को देखते हुए कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. परिजनों का कहना है कि स्कूल की इमारत सुरक्षित नहीं है. यहां किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में स्कूली बच्चों के जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए करोड़ों रूपए का प्रावधान रखा गया है. लेकिन बाराबंकी के प्राइमरी स्कूल को देखकर अलग ही तस्वीर सामने आ रही है. प्राइमरी स्कूलों में तैनात टीचरों का कहना है कि स्कूल की इमारत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. मीडिया में खबर आने के बाद जागे बाराबंकी के बीएसए विनय कुमार ने कहा कि जल्द ही स्कूल की बिल्डिंग को सही करवाया जाएगा, जिससे आगे ऐसी कोई समस्या न आए.
यूपीः कुंडली के दोष मिटाने का अनोखा उपाय, बिना किसी अपराध के अपनी मर्जी से जेल में बंद हो रहे लोग
https://youtu.be/HxYeBkpMYo4