Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना पर UP सरकार का अहम फैसला, विदेश से लौटने पर होगा टेस्ट

कोरोना पर UP सरकार का अहम फैसला, विदेश से लौटने पर होगा टेस्ट

लखनऊ: एक बार फिर से चीन में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राज्यव्यापी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक के प्रबंध की व्यवस्था शुरू करे. साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई जाए। […]

Advertisement
कोरोना पर UP सरकार का अहम फैसला, विदेश से लौटने पर होगा टेस्ट
  • December 21, 2022 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: एक बार फिर से चीन में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राज्यव्यापी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक के प्रबंध की व्यवस्था शुरू करे. साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही संक्रमण से प्रभावित देशों की यात्रा से लौटने वाले लोगों की भी जांच करने के आदेश जारी किये गए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जीनोम की सीक्वेंसिंग भी जरूरी है, ताकि वायरस के वैरिएंट के बारे में पता चल सके।

निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी

 

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को सभी राज्यों के सीएमओ से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के तमाम कर्मियों व अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावित देश से आए यात्रियों की जांच जरूर की जाए। जीनोम सीक्वेंसिंग जरूर करनी चाहिए ताकि नए वैरिएंट का सही पता लगाया जा सके। सर्दी और बुखार सहित अन्य लक्षणों वाले यात्रियों की रिपोर्ट करें। कोविड संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच कराई जाए। साथ ही विदेश यात्रा के बाद लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को विदेश यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनानी होगी। 12-14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य पर नज़र डालें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको उपचार उपलब्ध कराया जाए।

अस्पतालों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

आपको बता दें, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। कोविड से संक्रमितों की भर्ती की पूरी व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, कैट स्कैन, एक्स-रे, पैथोलॉजी टेस्ट तक के संसाधनों की समुचित व्यवस्था करें। मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स आदि इकट्ठा करें। उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाओं का प्रबंधन करें और सतर्क रहें।

चीन में मचा हाहाकार

 

गौरतलब है कि चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ जाएगी। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से लाखों की संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। चीन से सामने आए कुछ वीडियो में अस्पताल की मॉर्चरी में शवों के ढेर को साफ देखा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

 

Advertisement