Advertisement

Today’s Top News: UP सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश, IAS एकेडमी हादसे में मृत छात्र दल्विन का डेड बॉडी पहुंचा तिरुवनंतपुरम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हुआ। मानसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. UP सरकार 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसे 1 अगस्त को पारित किया जाएगा. 1. UP सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट  […]

Advertisement
Today’s Top News: UP सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश, IAS एकेडमी हादसे में मृत छात्र दल्विन का डेड बॉडी पहुंचा तिरुवनंतपुरम
  • July 30, 2024 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हुआ। मानसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. UP सरकार 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इसे 1 अगस्त को पारित किया जाएगा.

1. UP सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट 

इसका उद्देश्य विकास के लिए सरकार की व्यापक दृष्टि और इस प्रयास में उद्योग की भूमिका को रेखांकित करना है. UP की योगी आदित्यनाथ सरकार आज विधानसभा में अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी. सत्र में कई अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखी जाएंगी. 30 जुलाई, 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधायी कार्य होंगे. UP का बजट परिवहन के विकास और ऊर्जा क्षेत्र के विकास पर केंद्रित होगा. 2025 में होगा कुंभ, बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि अनुपूरक बजट में नये पुल के निर्माण के लिए राशि जारी की जायेगी. महाकुंभ के लिए धनराशि जारी की जाएगी।

2. IAS एकेडमी हादसे में मृत छात्र

27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में एक IAS कोचिंग संस्थान में डूबने से मरने वाले UPSC छात्र निविन डाल्विन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचा. केरल के शिक्षा मंत्री V. शिवनकुट्टी और विधायक IB सतीश ने मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी. पार्थिव शरीर को रात भर SK हॉस्पिटल तिरुवनंतपुरम ले जाया जाएगा और फिर मंगट्टुकदावु स्थित उनके घर पर ले जाया जाएगा।

3. झारखंड के चक्रधरपुर में हुआ ट्रेन हादसा

झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) ट्रेन हादसा हो गया. हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास बेपटरी हो गई. ट्रेन हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा सुबह करीब 4 बजे राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

4. दिल्लीवालों पर आज गर्मी और उमस का डबल अटैक

IMD के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में दिन का तापमान पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ज्यादा रहने की संभावना है. आज उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आज आसमान में दिन भर बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट की घोषणा की है.

5. आज भारत की झोली में 2 मेडल

पेरिस ओलंपिक में आज यानी मंगलवार 30 जुलाई को भारत की झोली में कुल दो मेडल आ सकते हैं. पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर अब 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम में कांस्य पदक जीत सकती हैं. शूटिंग में आपको दूसरा मेडल भी मिल सकता है. पृथ्वीराज टोंडिमन शूटिंग के पुरुष ट्रैप फाइनल में जगह बना सकते हैं. अगर वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते हैं तो पदक जीत सकते हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम में मनु भाकर के अलावा सरबजोत सिंह मौजूद रहेंगे. दोनों का ये मैच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.

Also read…

झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 12 से ज्यादा लोग घायल

Advertisement