लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जनवरी 2017 में अमित शाह की अगुवाई में जब बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र (लोक कल्याण संकल्प पत्र) जारी किया तो उसमें प्रदेश के हर युवा को रोजगार देने की बात कही गई. अभी यूपी में भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार के दो वर्ष भी नहीं पूरे हुए और एक फैसले ने सूबे में 25 हजार होम गार्ड्स की नौकरी छीनकर बेरोजगार कर दिया. योगी सरकार की दलील है कि बजट बैलेंस बिगड़ता देख ये फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड की संख्या में भी 32 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADG) के आदेश पर 25 हजार होमगार्ड्स को नौकरी से बाहर किया गया है. इस मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रयागराज बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया है. खबरों के मुताबिक 28 अगस्त को सूबे में 25 हजार होमगार्ड्स को ड्युटी से हटाने का फैसला लिया गया था. उत्तर प्रदेश में अब तक 40 हजार होम गार्ड्स की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी है. इसके अलावा अब होमगार्ड्स के महीने में 25 दिन के बजाय सिर्फ 15 दिन की ड्यूटी मिलेगी.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADG) मुख्यालय प्रयागराज के अपर महानिदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शासन स्तर पर लिए गए निर्णय के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शासनादेश दिनांक 3-4-2019 द्वारा जनपदों में निर्धारित कुल 25 हजरा होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की तैनाती तत्कालिक प्रभाग से समाप्त की जाती है.
राज्य सरकार के इस आदेश के बाद पुलिस थानों और ट्रैफिक नियंत्रण में होमगार्ड की तैनाती समाप्त हो जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि होमगार्ड स्वयंसेवकों का दैनिक भत्ता 500 रुपये से बढ़ाकर 672 रुपये करने के सुप्रीम के आदेश के बाद ये छंटनी की जा रही है. क्योंकि सरकार होमगार्ड के लिए बजट बढ़ाने को तैयार नहीं है. उत्तर प्रदेश में करीब 90 हजार होमगार्ड हैं.
Also Read:
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…