लखनऊ. यूपी की योगी सरकार ने यूपी पीसीएस परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है. यूपी कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए. जिनमें से एक था कि पीसीएस के इंटरव्यू को 200 अंक से घटाकर 100 अंकों का कर दिया गया है. पारदर्शिता और सहूलियत के लिहाज से कैबिनेट ने सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के 1700 अंकों को घटाकर अब 1600 अंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें .200 अंक की जगह सिर्फ 100 अंक के इंटरव्यू होंगे.
सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वर्तमान में पीसीएस में चयन 1500 नंबर की लिखित और 200 नंबर के इंटरव्यू से होता है. बदलाव के बाद लिखित परीक्षा तो 1500 नंबर की ही रहेगी. लेकिन इंटरव्यू 100 नंबर का होगा. इससे चयन प्रक्रिया 1600 नंबर में पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में पीसीएस परीक्षा समेत कुल आठ प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी.
इसके साथ ही सरकार ने बुंदेलखंड के किसानों को बड़ी राहत देते हुए बीजों पर अनुदान देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद को नगर निगम का दर्जा दिया गया है. बुंदेलखंड में खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न फसलों के उन्नत व प्रमाणित बीजों पर 80 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. राज्य सरकार नगर पालिका परिषद शाहजहांपुर में नगर निगम बनाने का फैसला हुआ है. शाहजहांपुर नगर निगम में रोजा और आसपास के 14 सीमावर्ती इलाकों को शामिल किया गया.
ग्राम स्वराज अभियान: प्रतापगढ़ दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, करोड़पति दलित के घर खाएंगे खाना
यूपी में ‘प्यार की खातिर’ युवती ने युवक बनकर सामूहिक सम्मेलन में रचाई शादी, फिर ऐसे खुला भेद
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…