Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP सरकार का आदेश, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते समय देना होगा दहेज का विवरण

UP सरकार का आदेश, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाते समय देना होगा दहेज का विवरण

यूपी: उत्तर प्रदेश एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. अब लोगों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. वहीं सरकार ने इस बनवाने के लिए नए आदेश जारी किए है. बता दें कि जब मैरेज सर्टिफिकेट बनेगा, तो आपको अब दहेज की भी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही सर्टिफिकेट […]

Advertisement
UP government Big statement of details of dowry will have to be given while making marriage certificate
  • May 25, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

यूपी: उत्तर प्रदेश एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. अब लोगों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. वहीं सरकार ने इस बनवाने के लिए नए आदेश जारी किए है. बता दें कि जब मैरेज सर्टिफिकेट बनेगा, तो आपको अब दहेज की भी जानकारी देनी होगी. इसके बाद ही सर्टिफिकेट बनकर तैयार होगा.

 

दीपक श्रीवास्तव ने क्या बताया?

 

मिली जानकारी के मुताबिक, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए काफी लोग अप्लाई करते हैं. जब सर्टिफिकेट बनता है, तो उसमें दूल्हे-दुल्हन पक्ष की तरफ से शादी का कार्ड, आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट के साथ दो गवाहों के कागजात भी इसमें लगाए जाते हैं.

लेकिन अब इसके साथ-साथ दहेज के शपथ पत्र भी अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि इसकी नोटिस निबंघम विभाग के बाहर लगा दिया गया है. वहीं अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की तरफ से  शादी करने के लिए शपथ पत्र भी अब देना होगा, वहीं सभी लोगों को यह बोल दिया गया है कि दूसरे कागजात के साथ दहेज का सर्टिफिकेट भी जमा करें. नीचे दिया गया जो सर्टिफिकेट का पिक है,वो @08febShivaji (Shivaji Mishra) के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

 

सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है

 

अब आप सोच रहे होंगे कि शादी का सर्टिफिकेट किस काम में आता है. अगर आपको शादी होने के बाद ज्वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाना है, तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट भी जमा करना पड़ता है. इतना ही नहीं पासपोर्ट बनवाने के लिए भी मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. अगर शादी के बाद ये ख्याल आता है कि हमें बीमा कराना है, तो मैरिज सर्टिफिकेट हर हाल में जमा करना पड़ेगा.

 

मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना होगा

 

अगर आप लोन भी लेना चाहते हैं, तो वहां पर मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. बता दें कि अगर किसी भी तरह की कानूनी मामला होगा, तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा. वहीं शादी के बाद महिला को कोई धोखा देता भी हैं, तो केस करने में मैरिज सर्टिफिकेट काम आएगा. यहां तक ही तलाक की अर्जी तक भी मैरिज सर्टिफिकेट भी काम आएगा.

 

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर थी HIV positive, फिर भी बनाए 200 लोगों के साथ संबंध, पुरुषों की लगी जान दांव पर…

ये भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल

 

Advertisement