Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bengluru: दूसरे जिले के हिस्सों को बेंगलूरु में शामिल करने को लेकर भिड़े पूर्व सीएम- डिप्टी सीएम, हुई जुबानी जंग

Bengluru: दूसरे जिले के हिस्सों को बेंगलूरु में शामिल करने को लेकर भिड़े पूर्व सीएम- डिप्टी सीएम, हुई जुबानी जंग

नई दिल्लीः कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से गरमा- गर्मी देखने का मिला है। इस बार जुबानी जंग प्रदेश के दो बड़े नेताओं में हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी और मौजूदा उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच बहस हो गई है। ये पूरा विवाद तब खड़ा हो गया, […]

Advertisement
Bengluru: दूसरे जिले के हिस्सों को बेंगलूरु में शामिल करने को लेकर भिड़े पूर्व सीएम- डिप्टी सीएम, हुई जुबानी जंग
  • October 25, 2023 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से गरमा- गर्मी देखने का मिला है। इस बार जुबानी जंग प्रदेश के दो बड़े नेताओं में हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी और मौजूदा उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच बहस हो गई है। ये पूरा विवाद तब खड़ा हो गया, जब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हाल ही में ऐलान किया था कि कनकपुरा को भविष्य में बेंगलूरू का हिस्सा बनाया जाएगा।

एचडी कुमारस्वामी ने किया फैसले का किया विरोध

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कनकपुरा के हिस्से को बेंगलूरु में शामिल करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने डीके शिवकुमार पर आरोप लगाया कि कनकपुरा के आसपास कथित अवैध गतिविधियों को नियमित करने के लिए एक योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्र के संपत्तियों की स्वामित्व, बेनामी लेनदेन और अवैध अतिक्रमण पर सवाल उठाया है। साथ ही डीके शिवकुमार के फैसले को मानने से इनकार कर दिया है।

रामनगर के साध धोखा होगा- एचडी कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने कहा कि कनकपुरा को रामनगरा से हटाकर बेंगलूरू जिलें में डालना सही नहीं है। यह रामनगरा के साथ विश्वासघात होगा। वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि मागदी, रामनगरा, कनकपुरा और चन्नपटना बेंगलुरू जिले में आते है। मुझे अपनी पहचान क्यों खोनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक कारणों से आपने नाम बदला होगा लेकिन मैं इसे खोना नहीं चाहता। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि मद्रास को चेन्नई क्यों कहा जाता है ? कोलकता का नाम क्यों बदला गया ?

अपनी संपत्ति बढ़ा रहे शिवकुमार – कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार की आलोचना की। उन्होंने उन पर कनकपुरा के आसपास संपत्ति मूल्यों को बढ़ावा देने और अपनी संपत्ति को बढ़ाने का आरोप लगाया। इस पर शिवकुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव सही है और कुमारस्वामी पर बदनाम करने का आरोप लगाया।

कनकपुरा को लेकर क्या है विवाद ?

कनकपुरा के अधिकार क्षेत्र को लेकर दोनों पक्षों में विवाद जारी है। दोनों पक्षों की राय मजबूत है। बेंगलुरू से करीब 55 किलोमीटर दूर कनकपुरा वर्तमान में रामनगर जिले के अंतर्गत आता है। इसे साल 2007 में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में शामिल किया था। इससे पहले कनकपुरा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अंतर्गत था।

अपनी संपत्ती न बेचें

राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लोगो से अनुरोध किया कि वे बंगलूरु के लोगों को जमीन न बेचें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपनी संपत्ति को न बेचें, मैं सभी को घर नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति के मूल्य को दस गुना बढ़ाने की ताकत दी है।

Advertisement