Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भाषण दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से EVM का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि EVM पर मुझे कल भी भरोसा […]
Parliament Session: आज यानी मंगलवार, 2 जुलाई को संसद सत्र का सातवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भाषण दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से EVM का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है। मैं 80 में 80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं होगा। इसलिए EVM का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है।
#WATCH EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है… EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।” pic.twitter.com/30oebY8RQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को बंद कर देगी। सरकार पेपर लीक करवाने में लगी हुई है ताकि इन्हें लोगों को नौकरी नहीं देनी पड़े। उत्तर प्रदेश में जितनी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं हैं, सबके पेपर लीक हुए हैं।
#WATCH पेपर लीक मुद्दे पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा… “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।” pic.twitter.com/yBvL1ZFoJ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
इससे पहले राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है। जिन हिस्सों को हटाया गया है, उसमें हिंदुओं, पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर उनके किये गए कमेंट्स हैं।