UP Election 2022 उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधासभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज 12 उम्मीदवारों की लीएस्ट जारी की हैं. इस सूची में पार्टी ने 6 जिलों रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, इलाहाबाद और श्रावस्ती की 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की हैं. इस लिस्ट में पार्टी ने […]
उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधासभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज 12 उम्मीदवारों की लीएस्ट जारी की हैं. इस सूची में पार्टी ने 6 जिलों रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, इलाहाबाद और श्रावस्ती की 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की हैं. इस लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली से बीजेपी की उम्मीदवार अदिति सिंह के खिलाफ आरपी यादव को चुनावी मैदान में खड़ा किया हैं. ऐसे अब इस सीट पर भी सियासी मुकाबला और रोमांचक हो गया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 2, 2022
रायबरेली से आरपी यादव
चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल
मानिक पुर सीट से वीर सिंह पटेल
प्रतापपुर से विजमा यादव
इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या
इलाहाबाद दक्षिण से रईश चन्द्र शुक्ला
बाराबंकी की जैदपुर सीट से गौरव रावत
हैदरगढ़ से श्री राममगन रावत
मटेरा से मोहम्मद रमजान
कैसर गंज से मसूद आलम खान
भिग्ना से इंद्राणी वर्मा
श्रावस्ती से मोहम्मद असलम राइनी
उत्तरप्रदेश समेत अन्य 4 राज्यों के चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने हैं. यूपी में 7 चरणों के तहत 403 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जाने है, जिसमें 10, 14, 22, 23 , 27 फ़रवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए वोट डालें जाने है.