यूपी : UP यूपी विधानसभा चुनाव UP Assembly Electionsको लेकर बीजेपी ने तैयारियों जोर कर दी हैं. इसके मद्देनजर बुधवार को चुनाव के लिये पार्टी ने इलेक्शन समिति के महारथियों की घोषणा कर दी है. यह समिति चुनाव में पार्टी के लिये रणनीति बनाने और कमियों को दूर करने का काम करेगी. इस समूह में […]
यूपी विधानसभा चुनाव UP Assembly Electionsको लेकर बीजेपी ने तैयारियों जोर कर दी हैं. इसके मद्देनजर बुधवार को चुनाव के लिये पार्टी ने इलेक्शन समिति के महारथियों की घोषणा कर दी है. यह समिति चुनाव में पार्टी के लिये रणनीति बनाने और कमियों को दूर करने का काम करेगी. इस समूह में 24 दिग्गजों को शामिल किया गया है.
जिसमें सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संगठन मंत्री सुनील बंसल, बेबी रानी मौर्य, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, रमापति त्रिपाठी, समेत 19 लोग प्रदेश समिति के लिये चुने गए हैं. इसके अलावा एक पदेन सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य इस प्रकार बनाए गए हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं.