Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election: पहले चरण में पिछली बार की तुलना में 3 फीसद कम हुई वोटिंग

UP Election: पहले चरण में पिछली बार की तुलना में 3 फीसद कम हुई वोटिंग

UP Chunav 2022 उत्तरप्रदेश, UP Chunav 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल पहले चरण के तहत यूपी के 11 ज़िलों में 58 विधानसभा सीटों पर वोट डालें गए. चुनाव आयोग ने इस कोरोना काल में भी हर चरण में भारी वोटिंग करवाने के हरसंभव प्रयास किए. लेकिन अब जब पहले चरण के आकड़े सामने […]

Advertisement
UP Chunav 2022
  • February 11, 2022 7:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Chunav 2022

उत्तरप्रदेश, UP Chunav 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल पहले चरण के तहत यूपी के 11 ज़िलों में 58 विधानसभा सीटों पर वोट डालें गए. चुनाव आयोग ने इस कोरोना काल में भी हर चरण में भारी वोटिंग करवाने के हरसंभव प्रयास किए. लेकिन अब जब पहले चरण के आकड़े सामने आए है तो ये आयोग को निराश करने वाले है. पहले चरण में कुल 60.17फीसदी लोगों ने वोटिंग की है, जो साल 2017 की तिलना में लगभग 3 फीसदी कम है. 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कुल 63.05 फीसदी लोगों ने वोट डाला था.

कल पहले चरण के तहत कुल 58 सीटों पर वोट डालें गए, जिनमें आगरा की 9, मेरठ की 7, अलीगढ़ की 7, हापुड़ की 3, बुलंदशहर की 7, मुजफ्फरनगर की 6, गाजियाबाद की 5, मथुरा की 5,शामली की 3, गौतमबुद्धनगर की 3 और बागपत की 3 सीटें थी.

गाज़ियाबाद में सबसे कम रहा वोटिंग प्रतिशत

पहले चरण के तहत सबसे कम वोटिंग गाज़ियाबाद में हुई, यहां कुल 54.77% मतदान हुआ, जो साल 2017 की तुलना में कुछ कम हैं.
गाज़ियाबाद के मुरादनगर में 57.30 फीसदी वोटिंग
साहिबाबाद 40 फीसदी वोटिंग
गाज़ियाबाद सीट पर 50.40 फीसदी वोटिंग
मोदीनगर में 63.53 फीसदी मतदान

यूपी में 14 फ़रवरी को अगले चरण का मतदान

उत्तरप्रदेश में 14 फ़रवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसके बाद तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवा 27 फ़रवरी , छठा 3 मार्च और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को वोट डालें जाने हैं. सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 10 मार्च को होनी हैं.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

 

Advertisement