उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी परिणाम घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में 4 राज्यों में जीत दर्ज की हैं. उत्तरप्रदेश में मिली जीत के बाद पीएम मोदी ने इस जीत को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर अन्य पार्टियों पर तंज कशा.
1- उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने जहां 41 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किया, तो वहीँ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पिछले 37 सालों का रिकॉर्ड तोडा है और वे दूसरे कार्यकाल के लिए लौटने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने है. इससे पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी ने राज्य में दो कार्यकाल हासिल किए थे.
उत्तरप्रदेश के नतीजे-
बीजेपी+ – 273
कांग्रेस- 02
समाजवादी पार्टी- 111
बीएसपी- 02
2- बीजेपी की इस जीत के पीछे पीएम मोदी ने पार्टी के गरीब समर्थक योजनाओं को बताया है. पीएम मोदी ने बताया कि जनता ने हमारी कार्यशैली और योजनाओं को समझा और हमे पुनः प्रदेश में स्थापित किया।
3- यूपी में जीत के बावजूद पार्टी के लिए एक बड़ी परेशानी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अपने निर्वाचन क्षेत्र सिराथू में अपना दल (कामेरावाड़ी) नेता पल्लवी पटेल से 7,000 से अधिक मतों से हार रही है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार रात ट्वीट किया कि वह अपनी हार को ‘विनम्रता से स्वीकार’ करते हैं.
4- यूपी में बहुजन समाजवादी पार्टी को केवल 2 सीटे मिली हैं. हालांकि इस चुनावी मौसम में बसपा सुप्रीमों चुनाव प्रचार के दृश्य से काफी हद तक अनुपस्थित रही, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली। ये वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी है जिसने साल 2007 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी और आज मात्र 2 विधायकी पर आ पहुंची हैं.
5- 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत करीब 22 फीसदी था और उसके हाथ 47 सीटें लगी थीं. इस बार 22 के विधानसभा चुआव में सपा का वोट शेयर 31.9 फीसदी रहा है. इससे यह पता लगता है कि समाजवादी पार्टी को इस बार पहले की तुलना में ज़्यादा वोट मिले है. सपा को इस बार 111 सीटे मिली हैं.
6- वहीँ कांग्रेस को मिली जबरस्त हार के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि ‘कड़ी मेहनत’ जीत में तब्दील होने में विफल रही.
7- यूपी में मिली जीत के बाद पाम मोदी ने कहा कि कि “जाति कारक” सबसे महत्वपूर्ण नहीं है जो राज्य में मतदान को प्रभावित करता है और इस बार “लोगों ने विकास के लिए मतदान किया है.
8- महामारी के आने के बाद विपक्ष ने सीएम योगी को कोरोना से निपटने, महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर जमकर घेरा, लेकिन कल मिली ऐतिहासिक जीत के बाद विपक्ष का यह रोना गलत साबित हो गया.
9- मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरते हुए EVM मशीन पर कई सवाल उठाए थे, जिसपर बाद में वे खुद गलत साबित हुए. मतगणना के दिन से कुछ घंटे पहले कुछ चुनाव अधिकारियों को हटा दिया गया था.
10- चुनाव से पहले जिस तरह अखिलेश यादव के तेवर बदले हुए थे, उसका लोग-लोग अलग अर्थ निकाल रहे थे। बीजेपी ने इस पर कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद अखिलेश अपनी हार से बोखला गए है.
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…