UP Election 2022 उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फ़रवरी को वोट डालें जाने है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी सांग लांच किया है. पार्टी ने यह सॉन्ग तेलुगू फिल्म पुष्पा के फेमस […]
उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. प्रदेश में पहले चरण के लिए 10 फ़रवरी को वोट डालें जाने है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी सांग लांच किया है. पार्टी ने यह सॉन्ग तेलुगू फिल्म पुष्पा के फेमस सॉन्ग श्रीवल्ली की धुन पर बनाया, जिसके बोल है- तेरी कमस यूपी… तू है गजब यूपी.. . पार्टी के इस गाने में यूपी की बड़ी बड़ी इमारतों को दिखाया गया है. पार्टी ने इस सॉन्ग का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यूपी वाला होने पर गर्व है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपने बयान में यूपी टाइप वाले शब्द का इस्तेमाल करने पर प्रियंका गाँधी ने उनपर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है, यूपी की भाषा, संस्कृति और इसके इतिहास पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा कि आपने बजट के झोले में यूपी के लिए कुछ भी नहीं डाला, ठीक है, लेकिन इस जरह से यहां की जनता को अपमानित करने की क्या जरूरत थी.
..@nsitharaman जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी?
समझ लीजिए, यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है। #यूपी_मेरा_अभिमान
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022