UP Assembly Election 2022 : बीजेपी अन्दरखाने से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, कि सीएम योगी ने मथुरा से चुनाव लड़ना कैंसिल कर दिया है. जबकि उनके बदले श्रीकांत शर्मा को वहां से चुनाव लड़ाया जाएगा. इस बार बीजेपी अपने मंत्रियों को ज्यादातर टिकट देगी. वहीं कुछ मंत्रियों की सीट बदलकर उन्हें कहीं औऱ से लड़ाया जा सकता है.
मथुरा में इलेक्शन को लेकर सरकार और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब हो कि मथुरा में पहले ही चरण में चुनाव होगा. मथुरा विधानभा में कुल पांच विधानसभाएं हैं. यहां इस बार 18 लाख 71 हजार मतदाता वोट करेंगे. इनकी वोटिंग के लिये 2219 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
बीजेपी के श्रीकांत शर्मा साल 2017 में 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते
बीजेपी पूरे प्रदेश में सिर्फ 4 सीटों पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती
मथुरा सीट पर बीजेपी 1,01,161 वोटों से जीती थी
2002 से 2017 तक 15 साल लगातार इस सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर विधायक रहे
2017 से पहले और अंतिम बार बीजेपी इस सीट पर1996 में जीती थी
वैश्य और ब्राह्मण बहुल आबादी क्षेत्र है
लगभग 70 हजार ब्राह्मण हैं
65 हजार वैश्य हैं.
35 हजार मुसलमान हैं
28 हजार ठाकुर हैं
करीब 25-30 हजार जाट हैं
मथुरा जिले में 5 विधानसभा सीटें है
पिछले 20 साल का रिकॉर्ड में मथुरा कभी बीजेपी के माफिक नहीं रही है
2002 में बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पाई
जबकि 2007 और 2012 तक बीजेपी का खाता नहीं खुला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…
काशी के जिस घर में मंदिर मिला है, उसमें रहने वाले शहाबुद्दीन ने बताया कि…
गिरिराज सिंह ने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस और उसके साथी दलों ने कभी…