Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election : मथुरा से सीएम योगी का चुनाव लड़ना कैंसिल, ये दिग्गज होगा उम्मीदवार…

UP Election : मथुरा से सीएम योगी का चुनाव लड़ना कैंसिल, ये दिग्गज होगा उम्मीदवार…

लखनऊ, यूपी : Lucknow UP  UP Assembly Election 2022 : बीजेपी अन्दरखाने से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, कि सीएम योगी ने मथुरा से चुनाव लड़ना कैंसिल कर दिया है. जबकि उनके बदले श्रीकांत शर्मा को वहां से चुनाव लड़ाया जाएगा. इस बार बीजेपी अपने मंत्रियों को ज्यादातर टिकट देगी. वहीं कुछ मंत्रियों की […]

Advertisement
  • January 12, 2022 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, यूपी : Lucknow UP

 UP Assembly Election 2022 : बीजेपी अन्दरखाने से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, कि सीएम योगी ने मथुरा से चुनाव लड़ना कैंसिल कर दिया है. जबकि उनके बदले श्रीकांत शर्मा को वहां से चुनाव लड़ाया जाएगा. इस बार बीजेपी अपने मंत्रियों को ज्यादातर टिकट देगी. वहीं कुछ मंत्रियों की सीट बदलकर उन्हें कहीं औऱ से लड़ाया जा सकता है.

मथुरा में इलेक्शन को लेकर सरकार और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब हो कि मथुरा में पहले ही चरण में चुनाव होगा. मथुरा विधानभा में कुल पांच विधानसभाएं हैं. यहां इस बार 18 लाख 71 हजार मतदाता वोट करेंगे. इनकी वोटिंग के लिये 2219 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

मथुरा विधानसभा में बीजेपी वर्चस्व

बीजेपी के श्रीकांत शर्मा साल 2017 में 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते

बीजेपी पूरे प्रदेश में सिर्फ 4 सीटों पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती

मथुरा सीट पर बीजेपी 1,01,161 वोटों से जीती थी

2002 से 2017 तक 15 साल लगातार इस सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर विधायक रहे

2017 से पहले और अंतिम बार बीजेपी इस सीट पर1996 में जीती थी

 

जातीय गुणाभाग

 

वैश्य और ब्राह्मण बहुल आबादी क्षेत्र है

लगभग 70 हजार ब्राह्मण हैं

65 हजार वैश्य हैं.

35 हजार मुसलमान हैं

28 हजार ठाकुर हैं

करीब 25-30 हजार जाट हैं

 

मथुरा जिला

 

मथुरा जिले में 5 विधानसभा सीटें है

पिछले 20 साल का रिकॉर्ड में मथुरा कभी बीजेपी के माफिक नहीं रही है

2002 में बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पाई

जबकि 2007 और 2012 तक बीजेपी का खाता नहीं खुला

यह भी पढ़ें 

Corona in Punjab: पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह हुए कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Tags

Advertisement