उत्तप्रदेश. UP Election 2022 उत्तप्रदेश विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नॉएडा के थाने में चुनाव आयोग के नियमो का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज हुई है. अब इस मामलें पर सीएम ने चुनाव आयोग पर वार करते हुए आयोग से कई सवाल पूछे है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए, नॉएडा में मेरे खिलाफ चुनाव-प्रचार पर FIR दर्ज की गई है, जब कि अमरोहा में बीजेपी मंत्री ने भी इसी तरह से चुनाव प्रचार किया , लेकिन उनपर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. सीएम भूपेश बघेल ने कहा की प्रचार के दिन उनके साथ केवल 4 लोग मौजूद थे, जिसके बावजूद भी चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया।
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार और सम्मान के कारण गलियों में भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कशते हुए कहा कि चुनाव आयोग को यह फैसला तो लेना ही था, क्योकि कांग्रेस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे के खिलाफ प्रचार जो कर रही थी. सीएम बघेल ने कहा कि जब लोग उनसे मिलने आ रहे है, तो उन्हें कैसे रोक सकते है और बिना लोगों के चुनाव प्रचार कैसे संभव है?. चुनाव आयोग इस बात को समझाए और बीजेपी के मंत्री के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करे.
भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के मंत्री पिछेल 5 दिनों से डोर-टू-डोर चुनाव-प्रचार कर रहे हैं और उनके खिलाफ अभी तक चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब आयोग अभी से निष्पक्ष नहीं है, तो आगे चुनाव के समय पर हम आयोग से क्या उम्मीद कर सकते हैं.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…