Up-election-bjp-candidate उत्तरप्रदेश. Up-election-bjp-candidate उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. आज सीट बटवारे को लेकर सहयोगी दलो के नेताओ और बीजेपी के कोर सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी अपना दल और निषाद पार्टी […]
उत्तरप्रदेश. Up-election-bjp-candidate उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. आज सीट बटवारे को लेकर सहयोगी दलो के नेताओ और बीजेपी के कोर सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी सहयोगी दलों के साथ मिलकर एकबार फिर उत्तरप्रदेश में कमल खिलाएगी और बीजेपी की सरकार पुनः प्रदेश में स्थापित होगी।
Union Home Minister Amit Shah shares a picture comprising Apna Dal chief Anupriya Patel, Sanjay Nishad from Nishad Party, UP CM Yogi Adityanath, BJP chief JP Nadda and others, following BJP's announcement of alliance with Apna Dal and Nishad Party for UP Assembly Polls pic.twitter.com/gDcll1Y6Xq
— ANI (@ANI) January 19, 2022
वहीँ इस बैठक के बाद अपना दल के संजय निषाद ने जानकरी दी कि पार्टी में सीट बटवारें को लेकर सब हिसाब हो गया है और पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि बैठक में मंथन कभी भी सीटों को लेकर नहीं होता है, मंथन तो हमेशा सिर्फ जीत का होता है. बीजेपी ने अपने वादे को पूरा किया और पार्टी एकबार फिर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।
बता दें बीजेपी ने अपने पहली लिस्ट में सभी दलों और सियासी समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. बीजेपी ने 68 फीसदी सीटे ओबीसी, महिलाओ और एससी को आवंटित की है.
ओबीसी- 44
महिलाओ- 10
एससी- 19
ठाकुर -18
ब्राह्मण – 10
वैश्य -8
त्यागी – 2
कायस्थ- 2