Up Assembly Election : अखिलेश की मौजूदगी में साइकिल पर सवार हुए मौर्य समेत 8 विधायक

SWAMI PRASAD MAURYA लखनऊ . SWAMI PRASAD MAURYA बीजेपी को त्यागकर आज स्वामी प्रासाद मौर्य समेत कुल 8 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया है. साइकिल पर सवार होने वाले लोगों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार […]

Advertisement
Up Assembly Election : अखिलेश की मौजूदगी में साइकिल पर सवार हुए मौर्य समेत 8 विधायक

Girish Chandra

  • January 14, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

SWAMI PRASAD MAURYA

लखनऊ . SWAMI PRASAD MAURYA बीजेपी को त्यागकर आज स्वामी प्रासाद मौर्य समेत कुल 8 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया है. साइकिल पर सवार होने वाले लोगों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमरसिंह शामिल हैं.

योगी के 80-20 पर स्वामी का 85-15 का गणित

वहीँ समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद स्वामी प्रासाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोलै है. उन्होंने कहा मकर संक्रांति के दिन बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है. पार्टी के लोग जो अबतक कुंभकर्णी नीड सो रहे थे, वे अब जागने लगे है, पहले वे लोग हमारी बात नहीं सुनते थे आज उनकी नींद उडी हुई है. उन्होंने आगे कहा की कुछ लोगो का कहना है कि अपने बीजेपी 5 साल के भीतर क्यों नहीं छोड़ी, तो वही कुछ का कहना है कि आपने अपने बेटे के खातिर यह अब किया है. मौर्या ने कहा में उन लोगों को बताना चाहता हूँ कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी. सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, पांच फीसदी लोग. स्वामी बोले कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है.

सपा में शामिल हो रहे ये नेता

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य SWAMI PRASAD MAURYA 
पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर (बिल्हौर कानपुर से विधायक)
विनय शाक्य (एमएलसी बिधुना अरायये और पूर्व मंत्री)
रोशन लाल वर्मा (विधायक शाहजहांपुर)
डॉ मुकेश वर्मा (विधायक सिकोहाबाद, फिरोजाबाद)
बृजेश कुमार प्रजापति (विधायक बांदा)
अपना दल से चौधरी अमर सिंह (विधायक सिद्धार्थनगर)
अली यूसुफ (पूर्व विधायक, रामपुर)
राम भारती (पूर्व मंत्री, सीतापुर)
नीरज मौर्य (पूर्व विधायक शाहजहांपुर)
हरपाल सिंह
बलराम सैनी (पूर्व विधायक, मुरादाबाद)
राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल (पूर्व विधायक, मिर्जापुर)
विद्रोही धनपत मौर्य (पूर्व राज्य मंत्री)
ध्रुवराम चौधरी (पूर्व मंत्री)
पदम सिंह
अयोध्या प्रसाद पाल (पूर्व मंत्री)
बंसी सिंह पहलिया
अमर नाथ सिंह मौर्य
रामावतार सैनी
आरके मौर्य
दामोदर मौर्य
बलराम मौर्य
देवेश शाक्य
महेंद्र मौर्य
रजनीकांत मौर्य
राम लखन चौरसिया
देवेश श्रीवास्तव
चंद्र पाल सिंह सैनी

यह भी पढ़ें:

UP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 125 प्रत्याशियों में से 50 महिलाएं

Resignation Continues in BJP : भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी, शिकोहाबाद से विधायक ने भी छोड़ी पार्टी

 

Advertisement