UP Election Rules Violation : चुनाव आयोग का कड़ा एक्शन, बीजेपी, एसपी और कांग्रेस प्रत्याशी समेत 2500 पर केस दर्ज

UP Election Rules Violation उत्तरप्रदेश.  UP Election Rules Violation उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सख्त रूख अपनाया है. नए नियम लागू करने के बाद भी कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जाकर प्रचार-प्रसार किया. इसके लेकर अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी समेत 2500 लोगों पर FIR दर्ज की हैं. […]

Advertisement
UP Election Rules Violation : चुनाव आयोग का कड़ा एक्शन, बीजेपी, एसपी और कांग्रेस प्रत्याशी समेत 2500 पर केस दर्ज

Girish Chandra

  • February 9, 2022 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election Rules Violation

उत्तरप्रदेश.  UP Election Rules Violation उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सख्त रूख अपनाया है. नए नियम लागू करने के बाद भी कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जाकर प्रचार-प्रसार किया. इसके लेकर अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी समेत 2500 लोगों पर FIR दर्ज की हैं. दरअसल आज आगरा (Agra) के खेरागढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का रोड शो कार्यक्रम था, जिस दौरान तय नियम से ज़्यादा लोग स्थल पर इक्ठा हो गए और भीड़ लग गई.

चुनाव के मुताबिक केवल 20 लोग ही चुआव प्रचार में शामिल हो सकते है, लेकिन कांग्रेस के रोड-शो कार्यक्रम में 2500 से ज़्यादा लोग मौजूद थे, जो वो कहावत को दोहराता- आ बैल मुझे मार….. . पुलिस अधिअक्रियों ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार, आयोजक कुलदीप दीक्षित समेत 2500 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के खिलाफ भी चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार करने के लिए मामला दर्ज किया है.

एसपी-बीजेपी प्रत्याशी पर आयोग का शिकंजा

आगरा पुलिस ने बाह से एसपी प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और भाजपा प्रत्याशी पक्षलिका सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मधुसूदन शर्मा और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ तो जैतपुर में रोड शो करने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह और करीब 500 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

जाने क्या है चुनाव आयोग के नए नियम

चुनाव आयोग ने इनडोर रैलियों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ छूठ दी है, जबकि आउटडोर रैलियों में 30 फीसदी लोगों को एकत्र होने की इज़ाज़त मिली हैं. इसके साथ ही चुनव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर अभी रूक जारी रखी है. वहीँ डोर-टू- डोर कैंपेन में 20 व्यक्तियों के शामिल होने बात आयोग ने कही है.

Advertisement