लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद का असर तीसरे दिन रविवार को भी नजर आया. उपद्रवियों ने रविवार सुबह एक एक दुकान में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस प्रसाशन ने कासगंज को पूरी तरह से सील कर रखा है. ड्रोन के जरिए पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है. आईजी संजीव कुमार ने दोपहर बाद बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस पूरे मामले में आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
हिंसा में मारे गए युवक चंदन कुमार गुप्ता का हत्यारोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की जिसमें उसके घर से देशी बम और पिस्टल बरामद हुए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 27 जनवरी रात से 28 जनवरी रात 10 बजे तक इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है. शनिवार को ही पुलिस प्रशासन ने राजनेताओं के कासगंज में घुसने पर पाबंदी लगा दी थी. हिंसा में चंदन कुमार गुप्ता की मौत की जांच के आदेश एसआईटी को दिए हैं. शनिवार को उपद्रवियों ने बसों और दुकानों में आग लगा दी थी.
बता दें कि 26 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा केवल तिरंगा यात्रा के लिए रास्ता न देने के लिए हुई थी, क्योंकि दूसरे पक्ष के लोग तिरंगा फहराने के लिए सड़कों पर कुर्सी लगा रहे थे. बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों ने रास्ता देने की मांग की लेकिन दूसरे समुदाय द्वारा तिरंगा फहराए जाने तक का इंतजार करने के लिए कहा गया. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मामले ने हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यूपीः कासगंज में रविवार को भी हुई आगजनी, तलाशी के दौरान आरोपी के घर से मिले क्रूड बम
UP: कासगंज में दूसरे दिन भी हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने कई बसों और दुकानों में लगाई आग
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…