नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को पीएम से मुलाकात की. पीएम से मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है और सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा.
उत्तर प्रदेश में कुछ समय बाद निकाय चुनाव होने वाला है. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम बताया कि पीएम से निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. पीएम ने डिप्टी सीएम से प्रदेश के विकास के बारे में भी चर्चा की. केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा क्योंकि यूपी की जनता भाजपा के साथ है.
डिप्टी सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव जातिवाद करते है जिसके चलते प्रदेश का विकास नहीं हो पाता है. सपा के शासनकाल में माफियाओं का राज हो जाता है.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में सपा और RLD साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. RLD की तरफ़ से ऐलान कर दिया गया है कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. RLD के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बार होने जा रहे यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा के साथ मिल कर आरएलडी नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि गठबंधन के आधार पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और समाजवादी पार्टी (SP) चुनाव लड़ने के लिए कटिबद्ध है, जिस कारण समस्त जनपदों से जिताऊ उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि निकाय चुनाव को लेकर नामित चुनाव समिति के साथ
रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की ओर से विचार विमर्श करके इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. रामाशीष राय ने बताया है कि उनकी पार्टी प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में रालोद गठबंधन के साथ हिस्सा लेगी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…