यूपी क्राइम: अप्राकृतिक यौन संबंध पर महिला ने किया विरोध, पति ने दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश: यूपी के हरदोई में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करता था. जब बीवी ने पति की इस हरकत का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोलकर […]

Advertisement
यूपी क्राइम: अप्राकृतिक यौन संबंध पर महिला ने किया विरोध, पति ने दिया तीन तलाक

Amisha Singh

  • June 2, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तर प्रदेश: यूपी के हरदोई में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करता था.

जब बीवी ने पति की इस हरकत का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोलकर तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है व कार्रवाई जारी है.

जानिये पूरा मामला

मामला हरदोई जिले के एक इलाके का है. महिला का निकाह 6 साल पहले हुआ था. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित करता था. महिला जब भी उसका विरोध करती थी तो उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. तीन साल पहले भी महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पति ने उससे सुलह का समझौता कर लिया. लेकिन इसके कुछ समय बाद वह उसके साथ फिर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा.

महिला के विरोध पर की मारपीट

इस बारे ने महिला ने जब विरोध किया तो पति ने उसके साथ फिर से मारपीट की और खामोश रहने को कहा. इसके बाद गुस्साए पति ने तीन बार तलाक बोलकर अपनी बीवी को तलाक दे दिया. महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं. इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है, शिकायती पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement