Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी क्राइम: महिला ने बेटी और उनके आशिक संग रची साज़िश, परिवार वालों के खाने में मिलाया जहर

यूपी क्राइम: महिला ने बेटी और उनके आशिक संग रची साज़िश, परिवार वालों के खाने में मिलाया जहर

नॉएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही है. थाना दनकौर क्षेत्र पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोप है कि एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. बताया जा रहा […]

Advertisement
woman arrest
  • May 18, 2022 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नॉएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही है. थाना दनकौर क्षेत्र पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोप है कि एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि जुनेदपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने सोमवार को अपने पति देवेंद्र, सास और देवर सहित चार लोगों के भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया था व इसके बाद आरोपी महिला अपनी दो बेटियों सहित घर से भाग गई.

पुलिस का ये है कहना

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई. पड़ताल में पुलिस ने मंगलवार की रात को मामले के आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले के 5 आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है.आरोपी महिला राजकुमारी, उसकी बेटी ज्योति और अर्चना, अभिषेक और दीपक। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र(पीड़ित) की पत्नी राजकुमारी ने अपनी बेटी ज्योति तथा अर्चना के साथ मिलकर देवेंद्र और अन्य परिजनों के खाने में ज़हरीला पदार्थ मिलाने की साजिश रची.

पूछताछ में पता चला कि इसमें ज्योति का प्रेमी दीपक और अर्चना का प्रेमी अभिषेक भी शामिल था. पुलिस ने बताया कि जहरीला व मादक पदार्थ खाने के बाद परिवार के लोग अचेत हो गए और उनकी तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Tags

Advertisement