• होम
  • देश-प्रदेश
  • UP crime: महज कुछ रुपयों के लिए बेटे ने बेरहमी से ली मां की जान, गमछे से घोंटा गला

UP crime: महज कुछ रुपयों के लिए बेटे ने बेरहमी से ली मां की जान, गमछे से घोंटा गला

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज कुछ रुपयों के लिए बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, 10 मई को बरेसर थाना क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का शव उसके घर के बाहर मिला था. पुलिस ने जब […]

crime news
inkhbar News
  • May 12, 2022 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज कुछ रुपयों के लिए बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, 10 मई को बरेसर थाना क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग महिला का शव उसके घर के बाहर मिला था. पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की तब मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद बेटे की करतूत का पता चला. गाजीपुर के ASP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि मृतक महिला के कुल तीन पुत्र हैं और महिला लगातार अपनी जमीन को बेच रही थी. इस वजह से महिला का दूसरा बेटा रमेश अक्सर नाराज रहता था और अपनी मां से जमीन बेचे गए पैसों की मांग किया करता था.

वारदात वाले दिन आरोपी मां जब उसके घर के पास से जा रही थी तो आरोपी बेटे ने अपनी मां से जमीन बेचने की बात छेड़ दी. जिसक बाद इसको लेकर दोनों में काफी विवाद हो गया और गुस्से में आरोपी बेटा अपनी मां को अपने घर में जबरदस्ती ले गया और गमछे से अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद जब थोड़ा सन्नाटा हुआ तो आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे की मदद से मां का शव सड़क के किनारे छोड़ दिया. फिलहाल
पुलिस ने आरोपी रमेश, उसकी पत्नी संजाफी देवी और उसके पुत्र विनोद राजभर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags