उत्तर प्रदेश: बागपत में 12 मई को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सन्नी और उसके दोस्त मोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
खबर है कि एक किसान अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने चारपाई पर सो रहे किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से चांदीनगर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बेटे के साथ चल रहे आपसी रंजिश में किसान की हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्या की साज़िश के पीछे गांव के ही युवक व उसके साथी का हाथ था.
दरअसल, आरोपियों ने बेटे को चारपाई पर सोया हुआ समझकर अंधाधुंध फायरिंग कर उसके पिता की जान ले ली. जिसमें पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है. 13 मई की सुबह मोनू ने पुलिस को सूचना दी थी कि खेत में सोए उसके पिता मदनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्वजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने पहले अपने दोस्त गौरव के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान मदनपाल के बेटे मोनू ने आरोपियों के नशे में होने का फायदा उठाकर गौरव की पिटाई कर दी. दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली.
गौरव और आरोपी शराब के नशे में मोनू की हत्या करने के लिए खेत पर पहुंच गए. जहां पर मोनू खेतों की रखवाली करने के लिए सोया करता था. आरोपियों ने मोनू को चारपाई पर सोया हुआ समझकर पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां बरसा दी और उसे मरा समझकर अपने घर लौट गए. लेकिन आरोपी जब सुबह उठे तो पता चला कि उनसे मोनू के पिता मदनपाल की हत्या हो गई है.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी सन्नी ने बताया कि मृतक के बेटे मोनू उर्फ मनीष से झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…