लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कोर्ट में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और 3 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटर हेड का बिना आज्ञा के अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल किया है. मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश ने अगली सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की है जब याचिकाकर्ता के बयान को दर्ज किया जाएगा.
मामले में मार्क जुकरबर्ग के अलावा फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स और फेसबुक इंडिया के हेड अजीत मोहन का नाम शामिल हैं. याचिकार्ता ने आरोप में कहा है कि फेसबुक एक ऐसी एप्लीकेशन चलाता है जिसके जरिए राष्ट्रीय चिन्ह को कोई भी बिना इजाजत प्रयोग कर सकता है.
याचिकाकर्ता ने सबूत के रूप में स्क्रीन शॉट जमा करा दिए हैं. साथ ही मांग की है कि आरोपी व्यक्तियों को इस अपराध के लिए दंडित किया जाए क्योंकि उन्हें न केवल ऐसे प्रतीकों के उपयोग के साथ सस्ती लोकप्रियता मिल रही थी बल्कि वे बहुत सारा पैसा कमा रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे मेरी भावनाओं को नुकसान पहुंचा है और उन्होंने राष्ट्रीय गौरव को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि कुछ समय पहले यूजर्स का डाटा चोरी होने की खबरों चलते भी फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग की खूब किरकिरी हुई थी. घटना के बाद से फेसबुक में डेटा असुरक्षिक होने को लेकर लगातार सवाल उठने लगे थे.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…