UP court got complaint against Mark Zuckerberg: मार्क जकरबर्ग के खिलाफ यूपी की अदालत में शिकायत दर्ज, बिना इजाजत भारतीय राष्ट्रीय चिन्ह इस्तेमाल करने का आरोप

UP court got complaint against Mark Zuckerberg: प्रदेश की एक अदालत में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें उनके साथ 3 अन्य पर राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटर हेड का बिना आज्ञा के अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करने का आरोप है.

Advertisement
UP court got complaint against Mark Zuckerberg:  मार्क जकरबर्ग के खिलाफ यूपी की अदालत में शिकायत दर्ज, बिना इजाजत भारतीय राष्ट्रीय चिन्ह इस्तेमाल करने का आरोप

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कोर्ट में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और 3 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने राष्ट्रीय चिन्ह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेटर हेड का बिना आज्ञा के अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल किया है. मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश ने अगली सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की है जब याचिकाकर्ता के बयान को दर्ज किया जाएगा.

मामले में मार्क जुकरबर्ग के अलावा फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स और फेसबुक इंडिया के हेड अजीत मोहन का नाम शामिल हैं. याचिकार्ता ने आरोप में कहा है कि फेसबुक एक ऐसी एप्लीकेशन चलाता है जिसके जरिए राष्ट्रीय चिन्ह को कोई भी बिना इजाजत प्रयोग कर सकता है.

याचिकाकर्ता ने सबूत के रूप में स्क्रीन शॉट जमा करा दिए हैं. साथ ही मांग की है कि आरोपी व्यक्तियों को इस अपराध के लिए दंडित किया जाए क्योंकि उन्हें न केवल ऐसे प्रतीकों के उपयोग के साथ सस्ती लोकप्रियता मिल रही थी बल्कि वे बहुत सारा पैसा कमा रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे मेरी भावनाओं को नुकसान पहुंचा है और उन्होंने राष्ट्रीय गौरव को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि कुछ समय पहले यूजर्स का डाटा चोरी होने की खबरों चलते भी फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग की खूब किरकिरी हुई थी. घटना के बाद से फेसबुक में डेटा असुरक्षिक होने को लेकर लगातार सवाल उठने लगे थे.

Tags

Advertisement