लखनऊ के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो लखीमपुर खीरी, बरेली और लखनऊ के डीएम रह चुके हैं। वो एलडीए वीसी का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा फैसला लिया है।
लखनऊ डिफेंस एक्सपो के लिए भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है। मुआवजे के नाम पर अनियमितता के चलते तत्कालीन डीएम लखनऊ, आईएएस अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
लखनऊ के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो लखीमपुर खीरी, बरेली और लखनऊ के डीएम रह चुके हैं। वो एलडीए वीसी का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। इससे पहले वो डीएम हमीरपुर, विशेष सचिव गृह विभाग, मेरठ में एमडी पश्चिमी विद्युत विभाग, निदेशक नेडा, विशेष सचिव यूपी चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डीएम अलीगढ़, डीएम बरेली, डीएम लखीमपुर खीरी, विशेष सचिव वित्त रह चुके हैं।