लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई का बीती रात बुधवार को निधन हो गया। आज गुरुवार को उनका दाह संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया. मिली खबर के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के बहनोई का नाम राजेंद्र सिंह चौधरी (67) है. राजेंद्र सिंह चौधरी को 1 जनवरी 2023 की सुबह ब्रेन […]
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई का बीती रात बुधवार को निधन हो गया। आज गुरुवार को उनका दाह संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया. मिली खबर के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के बहनोई का नाम राजेंद्र सिंह चौधरी (67) है. राजेंद्र सिंह चौधरी को 1 जनवरी 2023 की सुबह ब्रेन स्टोक आया. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए कौशांबी के यशोदा अस्पताल में दाख़िल कराया गया.
यशोदा अस्पताल के पीआरओ राहुल साहनी ने कहा कि CM योगी आदित्यनाथ के बहनोई को 1 जनवरी को दौरा पड़ा था. रविवार को करीब साढ़े आठ बजे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन और हृदय रोग विशेषज्ञ की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद बुधवार शाम को उनके रिश्तेदार उन्हें अस्पताल से घर ले आए।
बता दें, राजनगर में उनके घर पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उस समय पर भी वह डॉक्टरों द्वारा निगरानी में थे. लेकिन बुधवार देर रात करीब 1:50 पर उनकी मौत हो गई। दिल्ली के निगम बोध घाट पर आज यानी कि गुरुवार को उनका विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया.
अपने बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी (67) के दाह संस्कार में CM योगी शामिल नहीं हो पाए क्योंकि CM योगी आदित्यनाथ इस वक़्त मुंबई में है. इस दौरान निगम बोध घाट पर ये तामम लोग मौजूद रहे:
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,
बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह,
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह,
एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,
यशोदा अस्पताल कौशांबी के चेयरमैन डा. पीएन आरोडा,
डॉ. सुनील डागर,
राहुल साहनी समेत अन्य लोग