देश-प्रदेश

यूपी: CM योगी का काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान, कहा अभी तो…

उत्तर प्रदेश :  सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी और मथुरा समेत सभी तीर्थस्थल ‘नई अंगड़ाई’ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन परिस्थितियों में सबको एक बार फिर से आगे बढ़ कर आना होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर’में बीजेपी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा, कि ‘अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत के बाद काशी ने जो अंगड़ाई ली है, वह हम सबके सामने है.

हम सबको एक बार फ‍िर आगे बढ़ना होगा- सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि ”काशी में काशी विश्‍वनाथ धाम का उद्घाटन होने के बाद प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु काशी विश्‍वनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी दृष्टिकोण के अनुरूप अपने नाम को सार्थक कर रही है और मथुरा, विंध्यवासिनी धाम, वृंदावन, नैमिष धाम सभी तीर्थ एक बार फ‍िर से नई अंगड़ाई लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और इन स्थितियों में हम सबको एक बार फ‍िर से आगे बढ़कर आना होगा.

सीएम ने ईद के दौरान धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने और सड़कों पर नमाज न होने का जिक्र कर तंज कशते हुए कहा कि अलविदा के दिन सड़कों पर नमाज न हो, यह पहली बार उत्‍तर प्रदेश में संभव हो पाया है. उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार हुआ कि सड़कों पर नमाज नहीं हुई. आपने देखा होगा जो अनावश्यक शोर मचा रखा था उससे कैसे मुक्ति मिली.’ उन्‍होंने दावा किया कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तैयार है जो मजबूती के साथ देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत है.

2024 लोकसभा की 75 सीटें जीतने की तैयारी करें- सीएम योगी

सीएम योगी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ‘अगले चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी और एक बार फ‍िर से लोकसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक बार फ‍िर से यह साबित करना है, इसलिए 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़ना होगा. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं जिसमें 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 71 और सहयोगी अपना दल ने दो सीट जीती थीं जबकि 2019 के चुनाव में बीजेपी को 62 और सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीट मिली थीं.

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर कसा तंज

बता दें कि सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर तंज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों ने एक अविश्वास की स्थिति पैदा कर रखी थी. प्रदेश के बारे में दुनिया में जो धारणा बन गई थी, उसमें पिछले पांच सालों में भले ही कोरोना महामारी के कारण तीन साल ही काम करने को मिला, लेकिन इन सबके बावजूद यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग षडयंत्र के जरिये खंडित जनादेश लाकर उत्तर प्रदेश में लूट तंत्र को बढ़ावा देने का सपना पाले थे, उन्‍हें सबको आम जनता ने बेनकाब कर दिया. पिछले विधानसभा चुनाव का यह जनादेश बहुत स्पष्ट संकेत करता है कि अगर आप गांव,नौजवान,गरीब, किसान, महिलाओं और समाज के प्रत्येक तबके के लिए ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं तो जनता जनार्दन भी जाति, मजहब, धर्म, क्षेत्र भाषा से ऊपर उठकर आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी होती दिखाई देगी.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

mohmmed suhail mewati

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

3 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

4 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

4 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

4 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

4 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

5 hours ago