Advertisement

यूपी: सीएम योगी बोले- बुंदेलखंड और पूर्वांचल में अपार संभावनाएं, दीर्घकालिक विकास को ध्यान रख हो निधि का उपयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सेक्टरवाल पोटेंशियल को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज प्रदेश की वार्षिक आय में सतत बढ़ोत्तरी दर्ज हो […]

Advertisement
यूपी: सीएम योगी बोले- बुंदेलखंड और पूर्वांचल में अपार संभावनाएं, दीर्घकालिक विकास को ध्यान रख हो निधि का उपयोग
  • July 28, 2023 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सेक्टरवाल पोटेंशियल को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज प्रदेश की वार्षिक आय में सतत बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है. यह नियोजित और समन्वित प्रयासों का ही नतीजा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद जो 16,45,317 करोड़ रुपये था, वो 2021-22 में 19,74,532 करोड़ रुपये हो गया. 2022-23 के लिए तैयार हुए अग्रिम अनुमानों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में 21.91 लाख करोड़ रुपये की राज्य आय आंकलित हुई है. जिसे में संतोषप्रद मान सकते हैं.

बुंदेलखंड व पूर्वांचल में विकास की अपार संभावनाएं

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में बुंदेलखंड और पूर्वांचल के विकास को लेकर कहा है कि यहां अपार संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं को हमें और एक्सप्लोर करना होगा. इस महत्वपूर्ण कार्य को हमें विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से जोड़ना होगा. इसके साथ ही इसका गहन अध्ययन करना होगा कि कहां और किस सेक्टर में अधिक प्रयास की आवश्यकता है. कहां किस प्रकार की मदद सरकार द्वारा दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखकर ही बुंदेलखंड व पूर्वांचल के लिए आवंटित निधि का उपयोग करना होगा.

आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी चिन्हित जिलों ने आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मई 2023 की नीति आयोग की डैशबोर्ड चैम्पियन्स ऑफ चेंज की सूचना के मुताबिक देश के प्रथम 10 जिलों में यूपी के 6 जिले शामिल हैं. जिसमें पहले नंबर पर बलरामपुर, दूसरे पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर सोनभद्र, पांचवें स्थान पर चंदौली, आठवें नंबर पर फतेहपुर और नौवें स्थान पर बहराईच है. इसके साथ ही स्वास्थ्य और पुष्टाहार विषयगत क्षेत्र में देश के 10 जनपदों में हमारे प्रदेश के 5 जनपद शामिल हैं. शिक्षा विषयगत क्षेत्र में 5 जनपद और वित्तीय समावेशन और कौशल विकास विषयगत क्षेत्र में 2 जनपद शामिल हैं.

यूपी: 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, CM योगी बोले- हर प्रदेशवासी बने सहभागी

Advertisement