लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में चल रहे मदरसों को लेकर नया आदेश दिया है. दरअसल, सीएम योगी ने दूसरे धर्मों के त्योहारों पर भी मदरसे को बंद रखने का फरमान जारी किया है. बीते मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री ने सभी मदरसों के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर भी जारी किया है जिसके मुताबिक मदरसों की छुट्टियों को पहले से कम कर दिया गया है. बता दें कि सीएम योगी के आदेश से पहले यूपी के मदरसे होली और अंबेडकर जयंती के अलावा सिर्फ मुस्लिम त्योहारों पर बंद रहते थे.
गौरतलब है कि छुट्टी के नए कलेंडर के हिसाब से बुद्ध पूर्णिमा, रक्षा बंधन, महानवमी, दिवाली, दशहरा, महावीर जयंती और क्रिसमस के दिन मदरसों की छुट्टि रहेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, ये 7 बड़ी छुट्टियां मदरसों के वार्षिक कलेंडर में जोड़ी गई हैं वहीं मदरसों के पुरानी 10 छुट्टियों को कम कर 4 कर दी गई हैं जिसमें मुस्लिम त्योहार ईद-उल-जुहा और मुहर्रम भी शामिल होंगी. हालांकि, मदरसा अधिकारी सीएम के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. इस्लामिक मदरसा टीचर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा है कि दूसरे धर्मों के त्योहारों पर छुट्टी देने का फैसला ठीक है लेकिन मदरसे की आधिकारिक छुट्टियों को कम करना ठीक नहीं है.
वहीं उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने मदरसे की 10 छुट्टियों में से कटौती कर महान नेताओं की जयंती पर छुट्टी देने की घोषणा की है. सभी बच्चों को देश के महान नेताओं के बारे में जानना अनिवार्य है. आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में सीएम योगी ने मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने का फरमान जारी किया था. हालांकि, इसके खिलाफ मदरसों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए यूपी सरकार के फैसले पर अपनी मोहर लगा दी थी.
यूपी की बीजेपी सरकार ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर दर्ज मामला वापिस लेने का दिया आदेश
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…