Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‪Uttar Pradesh civic poll result 2017 : बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत, मेयर पद की 14 सीटों पर कब्जा

‪Uttar Pradesh civic poll result 2017 : बीजेपी ने दर्ज की प्रचंड जीत, मेयर पद की 14 सीटों पर कब्जा

भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में अपना जलवा दिखा दिया है. भाजपा वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद और मथुरा सहित मेयर की 14 सीटों को जीत चुकी है. दूसरी तरफ बसपा ने अलीगढ़ और मेरठ में मेयर सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को इस चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र अमेठी की नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा हो चुका है. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में कराया गया था. इनमें 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत की सीटों के लिए मतदान कराया गया था.

Advertisement
‪Uttar Pradesh civic poll result 2017 LIVE Updates
  • December 1, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी मेयर पद की 16 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. मेयर पद की दो सीटों पर बसपा ने जीत दर्ज की है. निश्चित ही बीजेपी और खास तौर पर योगी आदित्यनाथ के लिए ये जीत काफी अहम है क्योंकि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ये उनके लिए सबसे बड़ी परीक्षा थी. योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो लोग निकाय चुनाव के परिणाम को गुजरात चुनाव परिणाम से जोड़कर देख रहे थे उनके लिए ये आंखें खोलने वाला रिजल्ट है. 

चुनाव परिणाम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव के परिणाम को सभी की आंखें खोलने वाला बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव हमको जिम्मेदार बनाने के लिए है. यह चुनाव सभी आंखें खोलने वाला है. और जो लोग इसे गुजरात से जोड़कर देखते थे, उनकी आंखें भी खोलने वाला है.’ वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत को विकास की जीत बताया है और जनता को इसके लिए धन्यवाद कहा है. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रमुख महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा था कि पार्टी अपने दम पर चुनाव जीती है, जबकि कांग्रेस और अन्य दल एक दूसरे की भीतर से मदद कर रहे थे. राज्य के चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस परिणाम को आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 का संकेत बताया था. इन चुनावों में सबसे बुरी हार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को झेलनी पड़ी है. कांग्रेस को राहुल गांधी की अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हार कार सामना करना पड़ा है. फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमेठी, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, झांसी, गाजियाबाद, इलाहाबाद, बरेली और आगरा नगर निगम सीटों पर या तो बीजेपी जीत चुकी है या भारी अंतर से आगे चल रही है.

 चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं. क्योंकि यह दोनों पार्टियां गुजरात चुनाव में भी ताल ठोंक रही हैं. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद समाजवादी पार्टी भी अपने सबसे बुरे प्रदर्शन के तौर पर उभरी है. . बीएसपी 17 साल बाद पहली बार पार्टी के चिन्ह पर नगर निकाय चुनाव लड़कर दो मेयर पद की सीटों पर कब्जा करने में कामयाब रही.  परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इसे फीड करेंगे. इसके साथ ही विजेता प्रत्याशी के नाम ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा. निर्वाचन अधिकारी प्रमाण पत्र पर अपने दस्तखत कर विजेता प्रत्याशी को सौंप देगा. निर्वाचन अधिकारी की हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र की कॉपी को आयोग के सर्वर पर भी अपलोड किया जाएगा.

UP नगर निकाय चुनाव नतीजे 2017: लखनऊ और बनारस को मिलेगी पहली महिला मेयर

Tags

Advertisement