Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी निकाय चुनाव 2023: सपा ने 8 सीटों पर घोषित किए मेयर उम्मीदवार, जानें किसको कहां से मिला टिकट

यूपी निकाय चुनाव 2023: सपा ने 8 सीटों पर घोषित किए मेयर उम्मीदवार, जानें किसको कहां से मिला टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर की 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार रात चिट्ठी जारी कर प्रत्याशियों के नाम की जानकारी। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या और इलाहाबाद समेत 8 सीटों पर मेयर पद […]

Advertisement
(सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव)
  • April 13, 2023 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर की 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार रात चिट्ठी जारी कर प्रत्याशियों के नाम की जानकारी। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या और इलाहाबाद समेत 8 सीटों पर मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा की है।

किसे कहां से टिकट

समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार देर रात जारी की गई मेयर प्रत्याशियों की सूची में गोरखपुर से काजल निषाद, लखनऊ से वंदना मिश्रा, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, मेरठ से सीमा प्रधान, झांसी से रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, अयोध्या से आशीष पांडेय और फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा का नाम शामिल है।

पूरी सूची पढ़े-

इलाहाबाद- अजय श्रीवास्तव
लखनऊ- वंदना मिश्रा
गोरखपुर- काजल निषाद
मेरठ- सीमा प्रधान
झांसी- रघुवीर चौधरी
शाहजहांपुर- अर्चना वर्मा
अयोध्या- आशीष पांडेय
फिरोजाबाद- मशरुर फातिमा

कब होगा चुनाव?

बता दें कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के अंतर्गत वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर समेत नौ मंडलों में 4 मई को वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में अयोध्या, मेरठ, कानपुर समेत 9 मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। गौरतलब है कि पहले चरण के लिए 11 से नामांकन की शुरूआत हो चुकी है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है। इसके बाद 20 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement