उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले वार्ड नंबर 54 पर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ रहीं शबाना ने दावा किया था कि उन्हें भी वोट नहीं मिला. साथ ही उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की भी बात कही थी. यूपी पोल चुनाव आयोग ने शबाना के दावे को झूठा साबित करते हुए बताया कि उन्हें 87 वोट मिले हैं.
सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में पार्षद की निर्दलीय प्रत्याशी शबाना के उन्हें जीरो वोट मिलने का दावा झूठा साबित हो गया है. उन्होंने दावे साथ ही ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे. पोल चुनाव आयोग ने शबाना के झूठ की पोल खोल दी है साथ ही उनके पति ने भी जीरो वोट की बात का खंडन किया है. पोल चुनाव के मुताबिक शबाना को 87 वोट मिले हैं. बता दें शबाना के वीडियो जिसमें उन्होंने जीरो वोट मिलने का दावा किया था, उसे सपा समर्थकों के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व प्रशांत भूषण ने भी रीट्वीट किया था.
दरसल सहारनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना ने आरोप लगाया था कि उन्हें एक भी वोट नहीं मिला. इसपर सवाल उठे थे कि आखिर उनका और उनके परिवार का वोट कहां गया. शबाना के पति ने इकराम ने बताया कि उनके वार्ड में 387 से 391 बूथ बने थे. परिवार ने बूथ संख्या 388 में मतदान किया था. शबाना के पति इकराम का थो दावा था कि उनकी पत्नी को कम से कम 900 वोट मिलने चाहिए थे. उनका कहना था कि 300 वोट उनके अपने परिवार में हैं. जबकि करीब 600 लोगों ने उनकी पत्नी के पक्ष में मतदान किया है. लेकिन एक भी वोट नहीं मिला. इकराम और शबाना ने आरोप लगाया था कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी हुई है. उधर, जिला निवार्चन अधिकारी का कहना है कि प्रत्याशी को कुल 87 वोट मिले हैं.
बता दें कि प्रत्याशी शबाना के इस बयान को रीट्वीट किया था लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि शबाना झूठ बोल रही थीं. सहारनपुर जिले के वार्ड नंबर-54 पर पार्षद के पद पर चुनाव लड़ रही शबानो को जीरो वोट नहीं बल्कि 87 वो मिले हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर यह पूरा आंकड़ा दर्ज है. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट, पीके पांडेय ने कहा कि इस प्रत्याशी को 87 वोट मिले है और यही डाटा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अंकित है.
यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम ने दी बधाई
यह भी पढ़ें- Exclusive Interview: यूपी में प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा- गुजरात में भी खिलेगा कमल