Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान बोले-‘सही’ से घर चलाना है तो हिंदुओं की इज्जत करें मुस्लिम

यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान बोले-‘सही’ से घर चलाना है तो हिंदुओं की इज्जत करें मुस्लिम

उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम हिंदुओं के छोटे भाई हैं. इसलिए मुस्लिमों को उनका सम्मान करना चाहिए. एक परिवार को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए यह बहुत जरूरी है.

Advertisement
UP CIC Hafiz Usman Hindu Muslim
  • March 18, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त अपने बयान के चलते विवादों में आ गए हैं. यूपी सीआईसी हाफिज उस्मान ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में मुस्लिम हिंदुओं के छोटे भाई हैं और परिवार को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने के लिए उन्हें हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं को भी बदले में ऐसा ही करने की सलाह दी.

उस्मान ने कहा कि भारत में हिंदू बड़ा भाई है और मुस्लिम छोटा भाई. यह एक परिवार है और परिवार को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने के लिए बड़ों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को भी छोटे भाई की रेस्पेक्ट करना चाहिए. इसी से शांतिपूर्वक ढंग से परिवार चल सकता है. उन्होंने कहा कि बड़े भी तभी तक बड़े रहते हैं जब वे छोटों का सम्मान करें. उस्मान एक निजी कार्यक्रम में बोल रहे थे.

हाफिज उस्मान पिछले साल भी एक बयान के कारण चर्चाओं में आए थे. उन्होंने मुरादाबाद में एक आरटीआई वर्कशॉप में कई बार भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए थे. इस कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. यहां उन्होंने कहा था कि भारत में अन्य देशों के मुकाबले अल्पसंख्यकों को ज्यादा अधिकार प्राप्त हैं. उन्होंने कहा था कि मैं सऊदी अरब, यूएई जैसे कई देशों में घूमा हूं, यहां मैंने वहां के राजा अथवा पीएम के बारे जानना चाहा तो कोई भी सरकार के विरोध में बोलने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन भारत में आप अपने अधिकारों के बारे में बोल सकते हैं, प्रदर्शन कर सकते हैं.

पाकिस्तान की पहली हिन्दू दलित महिला सीनेटर बनीं कृष्णा कुमारी कोलही, ऊपरी सदन की सदस्य के रूप में ली शपथ

कानपुर : ये प्रोफेसर करना चाहते हैं अंगदान तो मदरसे ने जारी किया फतवा, मौलवी बोले- इस्लाम में हराम

Tags

Advertisement