लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. ओपी राजभर ने इस बार मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने को लेकर योगी सरकार और केंद्र सरकार को घेरा है. ओपी राजभर ने कहा कि मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने से ट्रेन टाइम पर आना शुरू नहीं हो जाएंगी.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) अध्यक्ष राजभर ने कहा कि स्टेशन का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. सिर्फ नाम बदलने से विकास नहीं हो जाता. उन्हें रेलवे के कुप्रबंधन को सुधारना होगा. ओम प्रकाश राजभर का यह पहला मामला नहीं है जब वे खुद के समर्थन वाली सरकार का विरोध जता रहे हैं. इससे पहले भी वे सरकार की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते.
ओम प्रकाश राजभर राज्यसभा चुनाव से पहले भी अपनी शर्त पर ही बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने की बात कर चुके हैं. इसी साल हुए राज्यसभा चुनाव में ओपी राजभर ने कहा था कि योगी सरकार में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता. इसीलिए वे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद ही बीजेपी प्रत्याशी को वोट करेंगे.
इसके बाद ओपी राजभर अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन के दौरान बगावत के मूड में नजर आए थे. राजभर ने बेटे की शादी का रिशेप्शन अपने पैतृक गांव में रखा था. वहां उनके घर के पास से रिसेप्शन स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था. इस दौरान वे खुद ही फावड़ा लेकर रास्ता बनाते नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि अधिकारी बगैर रिश्वत लिए काम नहीं करते. इसीलिए उन्हें खुद ही रास्ता तैयार करना पड़ रहा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नाम किए जाने के बाद मुगलसराय स्टेशन पर चढ़ा भगवा रंग
मुगलसराय स्टेशन के नए नाम पर संसद में ‘महाभारत’, SP सांसद ने कहा- भूगोल बदल रही है सरकार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…