नई दिल्ली. योगी आदित्यनाथ सरकार के नाराज कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि राजभर सीएम योगी आदित्यनाथ से खफा माने जा रहे हैं. राजभर ने राज्यसभा चुनाव में वॉक आउट करने की धमकी दी है. राजभर की इस धमकी के बाद अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. ओमप्रकाश राजभर, अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली की फ्लाइट भी पकड़ ली. राजभर के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. राजभर का आरोप था कि हां हम सरकार व एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली वर्षगांठ के जश्न में भी राजभर ने शिरकत नहीं की थी. राजभर ने कहा था कि मथुरा और काशी से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी चिंता से पार्टी को कई बार अवगत कराया है, लेकिन ये लोग 325 सीट के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह से बातचीत पर ही आगे का रुख निर्भर करेगा. जब राजभर ने राज्यसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही थी तो भाजपा में हलचल हुई.
बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…