योगी सरकार के ‘नाराज’ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना

योगी सरकार से नाराज चल रहे यूपी सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने मुलाकात के लिए दिल्‍ली बुलाया है. ओमप्रकाश राजभर

Advertisement
योगी सरकार के ‘नाराज’ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना

Aanchal Pandey

  • March 20, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. योगी आदित्यनाथ सरकार के नाराज कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि राजभर सीएम योगी आदित्यनाथ से खफा माने जा रहे हैं. राजभर ने राज्यसभा चुनाव में वॉक आउट करने की धमकी दी है. राजभर की इस धमकी के बाद अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. ओमप्रकाश राजभर, अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली की फ्लाइट भी पकड़ ली. राजभर के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. राजभर का आरोप था कि हां हम सरकार व एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली वर्षगांठ के जश्न में भी राजभर ने शिरकत नहीं की थी. राजभर ने कहा था कि मथुरा और काशी से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी चिंता से पार्टी को कई बार अवगत कराया है, लेकिन ये लोग 325 सीट के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह से बातचीत पर ही आगे का रुख निर्भर करेगा. जब राजभर ने राज्यसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही थी तो भाजपा में हलचल हुई.

बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, SP और BSP सरकार के मुकाबले BJP सरकार में ज्यादा भ्रष्टाचार
 

Tags

Advertisement