November 8, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचेंगे चक्रव्यूह
यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचेंगे चक्रव्यूह

यूपी उपचुनाव: सीएम योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार, INDIA गठबंधन के लिए रचेंगे चक्रव्यूह

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : November 8, 2024, 10:44 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पहले दिन सीएम योगी पश्चिमी यूपी की तीन विधानसभा सीटों कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह इन सीटों पर चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे. वहीं इंडिया अलायंस अगले हफ्ते से चुनाव प्रचार शुरू करेगा.

शनिवार को मैनपुरी की करहल, खैर और कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. तीसरे दिन यानि रविवार को सीएम योगी कटेहरी फूलपुर और मंझवा में चुनावी रैली करेंगे.

यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बड़े पैमाने पर रणनीति तैयार की है. सीएम योगी की तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभाएं और रोड शो करने की योजना है. पहले दिन सीएम योगी कुंदरकी, मीरापुर और गाजियाबाद सीट पर प्रचार करेंगे. शनिवार को मैनपुरी की करहल, खैर और कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.

बीजेपी ने बनाई रणनीति

 

उपचुनाव की घोषणा से पहले भी सीएम योगी इन इलाकों का कई बार दौरा कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. बीजेपी ने जातीय समीकरण के हिसाब से हर उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में दस-दस विधायकों की एक टीम उतारने की रणनीति बनाई है. बीजेपी का लक्ष्य उपचुनाव में नौ सीटें जीतने का है. उपचुनाव में हर सीट पर जातीय समीकरण साधना पीडीए की सबसे बड़ी तोड़ मानी जा रही है. जातीय समीकरण साधने वाले विधायक, सांसद और मंत्री ही विपक्ष के हर आरोप का तथ्यों के साथ जवाब देंगे.

रचा चक्रव्यूह

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के मनमाने चयन के विपरीत इस बार मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारियों की राय लेने के बाद ही उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसके चलते भाजपा नीचे से ऊपर तक एक कड़ी के रूप में काम कर रही है. प्रत्येक कार्यकर्ता को दस-दस परिवारों से संपर्क व संवाद कर उन्हें बूथ तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

ये भी पढ़े:मोदी से तो पूरी दुनिया प्यार करती है…राष्ट्रपति बनते ही PM की तारीफ करने लगे ट्रंप  

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन